पूर्णिया विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद की 20वीं बैठक सम्पन्न, कई अहम निर्णय लिए गए
पूर्णिया । पूर्णिया विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद की 20 वीं बैठक आज विश्वविद्यालय परिसर स्थित सीनेट हॉल में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रोफेसर आनंद प्रसाद गुप्ता ने प्रस्तुत किया। बैठक में विश्वविद्यालय से जुड़े शैक्षणिक और प्रशासनिक विषयों पर विचार-विमर्श करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सबसे पहले, परिषद की 19 वीं बैठक में लिए गए निर्णयों की सर्वसम्मति से पुष्टि की गई। इसके अतिरिक्त, लव कुश एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट, कटिहार को बीबीए और बीसीएप पाठ्यक्रमों के लिए एफीलिएशन कमेटी द्वारा की गई अनुशंसा का अनुमोदन प्रदान किया गया। इस निर्णय से क्षेत्रीय छात्रों को व्यवसाय प्रबंधन और कंप्यूटर एप्लिकेशन जैसे आधुनिक विषयों में अध्ययन का अवसर मिलेगा।
इसी क्रम में, बीएमटी लॉ कॉलेज, पूर्णिया को बार काउंसिल ऑफ इंडिया बीसीआई की शर्तों को पूरा करने के उपरांत सत्र 2025-2026 के लिए विधि (लॉ) में नामांकन लेने की अनुशंसा की गई। इससे विधि शिक्षा में रुचि रखने वाले छात्रों को स्थानीय स्तर पर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त होगा। एक और अहम निर्णय में सत्र 2019-2022 के तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को अंतिम बार परीक्षा प्रपत्र भरने का अवसर देने का निर्णय लिया गया। यह निर्णय उन विद्यार्थियों के लिए राहत का कारण बनेगा जो किसी कारणवश समय पर परीक्षा प्रपत्र नहीं भर सके थे। बैठक में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी, संकाय सदस्य, तथा परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित थे। सभी ने मिलकर विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने और विद्यार्थियों के हित में निर्णय लेने हेतु सकारात्मक भूमिका निभाई।
टिप्पणियां