पंद्रह साल से हत्या के मामले का पेरोल से फरार कैदी गिरफ्तार
रायपुर। केन्द्रीय जेल रायपुर से पेरोल में बाहर आने के बाद लंबे समय से लगातार फरार चल रहे कैदी संजीत धुर्वे को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा फरार बंदियों व कैदियों की पतासाजी करते हुये थाना तेलीबांधा रायपुर में दर्ज हत्या के प्रकरण के आरोपित संजीत धुर्वे उर्फ़ सुजीत निवासी खरोरा बरिहापाली थाना बसना महासमुंद, हाल पता- विजय नगर अवंति विहार तेलीबांधा रायपुर, जो केन्द्रीय जेल रायपुर में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। वर्ष 2010 में न्यायालय के आदेशानुसार केन्द्रीय जेल रायपुर से 15 दिवस हेतु पेरोल में बाहर आने के बाद निश्चित समय सीमा में केन्द्रीय जेल रायपुर वापस न जाकर फरार हो गया था। टीम द्वारा उक्त फरार कैदी की पतासाजी करते हुये फरार कैदी संजीत धुर्वे उर्फ सुजीत को आज पकड़कर अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना देवेन्द्र नगर के सुपुर्द किया गया। पेरोल से फरार होने पर कैदी संजीत धुर्वे उर्फ सुजीत के विरुद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 133/2010 धारा 229ए भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
टिप्पणियां