फतेहबाद में एईटीओ 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
फतेहाबाद। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार देर शाम को फतेहाबाद में आबकारी विभाग के एईटीओ को एक ठेकेदार से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पकड़े गए एईटीओ का नाम कृष्ण लाल वर्मा है। एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पैक्टर अजीत सिंह ने बताया कि इस बारे गांव भोडिय़ाखेड़ा निवासी सुधीर ने उन्हें इस बारे शिकायत दी थी। बताया जाता है कि सुधीर का गांव अहरवां में शराब ठेका है। सुधीर ने शिकायत में आरोप लगाया है कि एईटीओ कृष्ण कुमार वर्मा 13 अप्रैल को उसके ठेके पर आया और स्टॉक रजिस्टर ले आया। वह स्टॉक रजिस्टर वापस देने के नाम और मंथली के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा है। अधिकारी ने उसे शुक्रवार को हुडा सैक्टर स्थित सद्भावना अस्पताल के पास एक भोजनालय पर बुलाया है। इस पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही अधिकारी ने ठेकेदार से रिश्वत की राशि ली, टीम ने मौके पर छापेमारी कर उसे रंगे हाथ काबू कर लिया। इंस्पेक्टर अजीत सिंह का कहना है कि आरोपी एईटीओ के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है। फतेहाबाद में दो ईटीओ के पद हैं। दोनों ईटीओ के पास 56 सर्किल की जिम्मेदारी है। इन ईटीओ के पास 28-28 सर्किल का जिम्मा है।
टिप्पणियां