सीएम फ्लाइंग का अनाज मंडियों में छापा
जींद । जिला की अनाज मंडियों में सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार को दस्तक दी और तोल को जांचा। जुलाना कस्बे की नई अनाज मंडी में शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग पहुंची। सीएम फ्लाइंग के पहुंचने से आढ़तियों में हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाइंग ने पांच आढ़तियों की दुकानों पर जाकर तोल चैक किया। तोल के साथ-साथ कांटों को भी चैक किया गया। सीएम फ्लाइंग ने नंबरदार फर्म के तोल में 200 ग्राम ज्यादा गेहूं मिला जिसकी रिपोर्ट बना कर भेज दी। वहीं मार्केट कमेटी कार्यालय द्वारा आढ़ती को जुर्माना लगाया जाएगा।
सीएम फ्लाइंग ने अलग-अलग दुकानों पर पहुंच कर तोल के लिए कांटे की जांच की। सीएम फ्लाइंग ने जब नंबरदार फर्म के तोल को चैक किया तो चैकिंंग के दौरान टीम को एक बैग में 50 किलोग्राम 800 ग्राम वजन मिला। ऐसे में 600 ग्राम बैग का वजन और 200 ग्राम ज्यादा गेहूं मिलने पर आढ़ती की रिपोर्ट बना कर विभाग को भेज दी। जुलाना मार्केट सचिव कोमिला ने बताया कि जुलाना की अनाज मंडी का सीएम फ्लाइंग ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान तोल और कांटों की जांच की गई है। जांच के दौरान एक फर्म का तोल का वजन ज्यादा होने पर आढ़ती को नोटिस दिया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा।
टिप्पणियां