बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक हरी मोहन झा  गिरफ्तार

बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक हरी मोहन झा  गिरफ्तार

बोकारो। नौकरी की मांग को लेकर बीएसएल प्लांट के एडीएम बिल्डिंग के समीप गुरुवार को विस्थापित अप्रेंटिस संघ द्वारा प्रदर्शन पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने देर रात कार्यालय में बैठक की।  बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी,बीएसएल के ईडी, पुलिस उप महानिरीक्षक सीआइएसएफ,अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा आदि शामिल हुए। उपायुक्त ने घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी मानते हुए मुख्य महाप्रबंधक बीएसएल प्लांट हरि मोहन झा को गिरफ्तार किया। वहीं, विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी मांगों को बीएसएल प्रबंधन ने मान लिया है। इसमें मुख्य निम्न बातें शामिल हैं। ट्रेनिंग पूरा कर चुके सभी विस्थापित अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को बीएसएल प्रबंधन 21 दिनों में पद सृजित कर तीन माह के अंदर उन्हें नियुक्ति देगा।

वहीं, प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा। मृतक के परिजनों को 20 लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नियोजन देना साथ ही, बीएसएल प्रबंधन घायलों को बीजीएच में मुफ्त उपचार और 10 हजार रुपये मुआवजा देने की बात कही। वहीं, अन्य मांगों के लिए बीएसएल विस्थापितों के साथ प्रति माह 15 तारीख को जिला नियोजन पदाधिकारी और अपर समाहर्ता की उपस्थिति में बैठक कर अनुश्रवण करेंगे। उपरोक्त सभी बातों को लेकर उपायुक्त ने अपर समाहर्ता और अनुमंडल पदाधिकारी चास को प्रत्येक माह अनुश्रवण कर अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। उपायुक्त विजया जाधव और पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने संयुक्त रूप से जिले वासियों से अपील की है कि वह शांति बनाएं रखें। सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं एवं जिला प्रशासन को विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग करें।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

25 अप्रैल तक मॉडल सोलर गांव चयन के लिए ग्राम पंचायतें करें आवेदन 25 अप्रैल तक मॉडल सोलर गांव चयन के लिए ग्राम पंचायतें करें आवेदन
  प्रयागराज। प्रदेश के प्रत्येक जनपद में एक मॉडल सोलर गांव विकसित करना है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक जनपद में एक
20 अप्रैल को जावद में सीएम राईज स्‍कूल भवन का लोकार्पण करेंगे मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन
जयपुर में कैब चालक से लूट और फिर हत्या करने वाले गैंग का भंडाफोड़
वन नेशन, वन इलेक्शन एक लोकतांत्रिक दिशा में क्रांतिकारी कदम - हरीश द्विवेदी
उद्योग व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बने सिद्धेश सिन्हा
डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पट्टी में 35 राजस्व शिकायतों का मौके पर कराया निस्तारण,
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ