तीन दिनों तक वज्रपात और तेज हवा का अलर्ट

तीन दिनों तक वज्रपात और तेज हवा का अलर्ट

रांची। राज्य में अगले तीन दिनों तक गर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। नौ अप्रैल को झारखंड के दक्षिण, मध्य और उत्तर-पूर्वी जिलों में कहीं कहीं गर्जन और 30-40 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने इस सम्बंध में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी-मध्य और निकटवर्ती उत्तरी मध्य भागों में कहीं कहीं गर्जन और ओलावृष्टि होने की आशंका है। साथ ही 30-40 किमी की गति से हवा चलने की आशंका है। 10 अप्रैल को पूर्वी, मध्य और निकटवर्ती उत्तरी-मध्य हिस्सों में गर्जन और ओलावृष्टि होने को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्य के दक्षिणी-मध्य और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं गर्जन और 40-50 किमी की गति से तेज हवा चलने की आशंका है। इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी भागों में भी गर्जन और 30-40 किमी की गति से तेज हवा चलने की आशंका है।

वहीं 11 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पश्चिम भागों को छोड़कर शेष हिस्सों में गर्जन और 40-50 किमी की गति से तेज हवा चलने की आशंका है। इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही उत्तर-पश्चिम के हिस्सों में भी गर्जन और तेज हवा चलने को लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मंगलवार को रांची और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहा। लेकिन तापमान बढ़ने से अधिक गर्मी का एहसास हुआ। रांची में अधिकतम तापमान 37.5, जमशेदपुर 37.0, डालटेनगंज में 41.0, बोकारो में 38.1 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जयपुर में कैब चालक से लूट और फिर हत्या करने वाले गैंग का भंडाफोड़ जयपुर में कैब चालक से लूट और फिर हत्या करने वाले गैंग का भंडाफोड़
जयपुर। राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में 12 अप्रैल को हुए कैब चालक मुनेश हत्याकांड की वारदात का खुलासा...
वन नेशन, वन इलेक्शन एक लोकतांत्रिक दिशा में क्रांतिकारी कदम - हरीश द्विवेदी
उद्योग व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बने सिद्धेश सिन्हा
डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पट्टी में 35 राजस्व शिकायतों का मौके पर कराया निस्तारण,
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ
जेईई मेंस में महामना शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार