ट्रक से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

ट्रक से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

खूंटी। तोरपा थाना क्षेत्र के तोरपा- सिमडेगा मुख्य पथ पर कारो नदी पुल के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी। मृतकों में जरियागढ़ थाना क्षेत्र के चिदी गांव निवासी आरजू हेमरोम(18) तथा तोरपा थाना के बुदू गांव निवासी अविनाश बारला(19) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार अविनाश और आरजू एक बाइक से तोरपा से कोरको टोली की तरफ जा रहे थ। इसी बीच कारो नदी पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक 407 ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि 407 ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढे में गिर गया। घायल युवकों को एम्बुलेंस से रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया। पर अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही उन दोनों की मौत हो चुकी थी। रविवार को पुलिस ने बताया कि दाे युवकाें की सड़क दुर्घटना में शनिवार देर रात मौत हो गयी थी। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया। घटना की जानकारी पाकर जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी तथा दियांकेल पंचायत की मुखिया शिशिर तोपनो रेफरल अस्पताल पहुंची और परिवार वालो से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां