आज से अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में जिलों में होंगी संगोष्ठियां

भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व करेंगे संगोष्ठियों को संबोधित

आज से अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में जिलों में होंगी संगोष्ठियां

भोपाल । संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा आज (बुधवार) से जिला स्तर पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को लेकर संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। जिलों में आयोजित इन संगोष्ठियों को भारत सरकार के मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, शासन के मंत्री, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधि संबोधित करेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा आज शाम पांच बजे भोपाल जिला द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यालय में बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। इसी तरह केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार दमोह, महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ग्वालियर ग्रामीण, उत्तर प्रदेश शासन के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह छतरपुर, प्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य शिवपुरी में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।

वहीं, गुरुवार, 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ग्वालियर नगर, केन्द्रीय मंत्री रक्षा खडसे उज्जैन नगर, पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह जबलपुर नगर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला शहडोल, प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सतना में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।

इसी तरह 25 अप्रैल को भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया शाजापुर, प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा कटनी, पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह विदिशा, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम, उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री व सांसद दिनेश शर्मा एवं वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य सागर नगर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पहलगाम आतंकी हमले पर ममता बनर्जी ने जताया गहरा शोक पहलगाम आतंकी हमले पर ममता बनर्जी ने जताया गहरा शोक
कोलकाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक...
पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का निधन
उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी मारे गए
हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये देगी जम्मू-कश्मीर सरकार
600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल
मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की
चलती स्कूल वैन में लगी आग, चालक की सतर्कता से बच्ची 12 बच्चाें की जान