25 अप्रैल तक मॉडल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का मौका

अजमेर । राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एग्रीकल्चर ऑफिसर (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 की मॉडल उत्तर कुंजी जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी यदि किसी उत्तर पर आपत्ति जताना चाहते हैं, तो वे 25 अप्रैल की रात 12 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे।

मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता के अनुसार आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर दिए गए मॉडल प्रश्न-पत्र के क्रम के अनुसार ही स्वीकार की जाएंगी। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को प्रमाण के रूप में प्रामाणिक पुस्तकों का हवाला देना होगा। बिना प्रमाण संलग्न किए गए आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में जाना होगा और संबंधित परीक्षा के क्वेश्चन ऑब्जेक्शन लिंक पर क्लिक करना होगा। आयोग ने प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया है, जिसे ई-मित्र कियोस्क या पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा किया जा सकता है। सेवा शुल्क अतिरिक्त देय होगा। शुल्क के बिना दर्ज की गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी, और जमा किया गया शुल्क वापिस नहीं किया जाएगा।

यह सुविधा केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध है और निर्धारित समय सीमा के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। किसी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियां मान्य नहीं होंगी। तकनीकी समस्या की स्थिति में अभ्यर्थी [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं या 9352323625-7340557555 पर संपर्क कर सकेंगे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पहलगाम हमला में कांग्रेस ने गुरुवार को 11 बजे बुलाई सीडब्ल्यूसी की आपात बैठक पहलगाम हमला में कांग्रेस ने गुरुवार को 11 बजे बुलाई सीडब्ल्यूसी की आपात बैठक
नई दिल्ली,  । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के मद्देनजर गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे पार्टी मुख्यालय...
'केसरी: चैप्टर-2' का जलवा बरकरार, पांच दिनों का कलेक्शन अब 38.75 करोड़ रुपये
पहलगाम हमले की छाया में घिरी फिल्म 'अबीर गुलाल', बढ़ी बहिष्कार की आवाजें
सबक लिया गया होता तो पहलगाम नहीं घटता : अखिलेश यादव
100 फीट नीचे मेंद्रीघूमर जलप्रपात में दो अज्ञात लाेगाें के शव बरामद
24 अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सुनेंगे आम नागरिकों की शिकायतें
पुलिस टीम पर हमला मामले में 7 महिला समेत 32 उपद्रवी गिरफ्तार