यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे की सफलता पर पहली बार क्या बोले उनके माता-पिता? 

यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे की सफलता पर पहली बार क्या बोले उनके माता-पिता? 

प्रयागराज: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के रिजल्ट को जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शक्ति के प्रयागराज स्थित घर का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें उनके परिजन एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। शक्ति के माता-पिता ने भी बेटी की सफलता के मौके पर मीडिया से बात की है।

शक्ति दुबे के पिता ने बेटी की सफलता पर क्या कहा?
शक्ति दुबे के पिता देवेंद्र दुबे ने बेटी की सफलता पर मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। बच्ची ने जो मेहनत की है, उसका प्रतिफल प्रभु ने उसको दिया है। उसकी सफलता से हम सब प्रसन्न हैं। हमें पूरी उम्मीद थी कि उसे सफलता मिलेगी क्योंकि वह बहुत मेहनत करती थी और पढ़ने में उसका लगाव था। मुझे लगता था कि बच्ची कुछ न कुछ करेगी। पिछले साल वह इंटरव्यू तक पहुंची थी लेकिन उसका नहीं हो पाया था। लेकिन प्रभु ने इस साल उसे शानदार सफलता दिलाई। अभी बेटी घर से बाहर है, कल (बुधवार) आ जाएगी।'

शक्ति दुबे की मां ने क्या कहा?
शक्ति दुबे की मां प्रेमा दुबे ने कहा, 'बेटी की सफलता पर बहुत अच्छा लग रहा है। सभी बधाई दे रहे हैं। हमें उम्मीद थी कि वह जरूर सफलता पाएगी। वह हर क्लास में टॉप करती थी। सब महादेव की कृपा है। हमारे 3 बच्चे हैं। सभी कंपटीशन की तैयारी में ही हैं।' बता दें कि शक्ति की सफलता से उनके घर पर जश्न का माहौल है और सभी नाते-रिश्तेदार शक्ति के माता-पिता को बधाई दे रहे हैं।

शक्ति दुबे और उनका प्रयागराज स्थित घर
कौन हैं शक्ति दुबे?
शक्ति दुबे मूल रूप से यूपी के प्रयागराज जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग और ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई प्रयागराज से ही पूरी की है। शक्ति की बैचलर डिग्री इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पूरी हुई है, वहीं पीजी की पढ़ाई बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हुई है। उन्होंने बायोकेमेस्ट्री में मास्टर्स की डिग्री की है। वह साल 2018 से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। एक मॉक इंटरव्यू में शक्ति ने ये जानकारी साझा की थी। 

 

Indi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का निधन पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का निधन
खूंटी। खूंटी नगर पंचायत की पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का बुधवार को उनके कदमा अमृतपुर स्थित आवास पर हो...
उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी मारे गए
हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये देगी जम्मू-कश्मीर सरकार
600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल
मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की
चलती स्कूल वैन में लगी आग, चालक की सतर्कता से बच्ची 12 बच्चाें की जान
आतंकी हमले में गुजरात के तीन लोगों की मौत की पुष्टि