आतंकी हमले ने पति के साथ सैर पर आये कोलकाता के सोहनी की सूनी कर दी मांग 

मासूम हुआ अनाथ, परिवार को बितन की पार्थिव देह का  इंतजार

आतंकी हमले ने पति के साथ सैर पर आये कोलकाता के सोहनी की सूनी कर दी मांग 

कोलकाता । देश के प्रमुख पर्यटक स्थल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कोलकाता के पाटुली इलाके के निवासी 40 वर्षीय बितन अधिकारी की जान चली गई। वो अपनी पत्नी और तीन वर्षीय बेटे के साथ कश्मीर की सैर पर थे। बितन अधिकारी पेशे से एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत थे और अमेरिका के फ्लोरिडा में रहते थे। बितन की पत्नी सोहिनी के सामने ही उनके पति को गोली मार दी गई।

घटना के कुछ घंटे बाद जब मीडिया ने फोन किया, तो दूसरी ओर से केवल रुक-रुक कर आती सिसकियों की आवाज सुनाई दी। उन्होंने फोन पर कहा, ''मैं कुछ भी नहीं कह सकती...'' और फिर फोन कट गया।इस दौरान बितन के बुजुर्ग पिता ने कहा, ''वो हम सबको साथ लेकर घूमने जाना चाहता था। मैंने कहा, बहू और पोते को लेकर घूम आ। हर दिन बात होती थी। आज दोपहर भी बात हुई... फिर पता नहीं क्या हो गया।'' मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं सोहिनी राय अधिकारी से फोन पर बात की और उन्हें सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बितन का पार्थिव शरीर कोलकाता लाने के लिए हर आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, '' जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इनमें से एक, बितन अधिकारी, बंगाल के ही निवासी थे। मैंने उनकी पत्नी से बात की है। शोक की इस घड़ी में उन्हें सांत्वना देने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं है। बंगाल सरकार उनके पति का पार्थिव शरीर घर लाने की पूरी व्यवस्था कर रही है।''बताया गया है कि आठ अप्रैल को बितन अपनी पत्नी सोहिनी राय अधिकारी और बेटे हृदान के साथ कोलकाता लौटे थे। 16 अप्रैल को तीनों जम्मू-कश्मीर घूमने निकले और इस गुरुवार को वापसी की योजना थी।

लेकिन मंगलवार को अचानक वह मनहूस खबर आई जिसने पूरे परिवार को झकझोर दिया।पर्यटकों के लिए प्रसिद्ध 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाले पहलगाम की वेसरान घाटी में हुए इस आतंकी हमले से देश में गम और गुस्सा है।चश्मदीदों के मुताबिक, पांच-छह आतंकवादियों ने घाटी में मौजूद पर्यटकों से नाम पूछकर एक-एक को गोलियों से छलनी कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने पहले पीड़ितों से पहचान पूछी, फिर उन्हें निशाना बनाया।इस हमले में दक्षिण भारत के कुछ पर्यटक भी हताहत हुए हैं। कर्नाटक के शिवमोग्गा निवासी मंजुनाथ राव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उनकी पत्नी और पुत्र किसी तरह बच निकले।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पहलगाम हमला में कांग्रेस ने गुरुवार को 11 बजे बुलाई सीडब्ल्यूसी की आपात बैठक पहलगाम हमला में कांग्रेस ने गुरुवार को 11 बजे बुलाई सीडब्ल्यूसी की आपात बैठक
नई दिल्ली,  । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के मद्देनजर गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे पार्टी मुख्यालय...
'केसरी: चैप्टर-2' का जलवा बरकरार, पांच दिनों का कलेक्शन अब 38.75 करोड़ रुपये
पहलगाम हमले की छाया में घिरी फिल्म 'अबीर गुलाल', बढ़ी बहिष्कार की आवाजें
सबक लिया गया होता तो पहलगाम नहीं घटता : अखिलेश यादव
100 फीट नीचे मेंद्रीघूमर जलप्रपात में दो अज्ञात लाेगाें के शव बरामद
24 अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सुनेंगे आम नागरिकों की शिकायतें
पुलिस टीम पर हमला मामले में 7 महिला समेत 32 उपद्रवी गिरफ्तार