छत्तीसगढ़ से आई ईडी की टीम ने जयपुर में ड्राई फ्रूट व्यापारी के आवास पर मारा छापा

छत्तीसगढ़ से आई ईडी की टीम ने जयपुर में ड्राई फ्रूट व्यापारी के आवास पर मारा छापा

जयपुर। बहुचर्चित महादेव बैटिंग ऐप के मामले में छत्तीसगढ़ से आई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम बुधवार सुबह जयपुर के सोडाला इलाके में स्थित एप्पल रेजीडेंसी में ड्राई फ्रूट व्यापारी भरत दाधीच के आवास पर छापा मारा।

छापेमारी के दौरान कई डिजिटल और दस्तावेजी सबूत बरामद किए गए हैं । जिनमें से कुछ अहम तथ्य अवैध सट्टेबाजी रैकेट में शामिल प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता को उजागर करते हैं। छापेमारी का यह अभियान अब भी जारी है और आगामी दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। महादेव बैटिंग ऐप से जुड़े लोगों के 60 ठिकानों पर ईडी की ओर से छापेमारी की जा रही है। इसमें छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता, दिल्ली और राजस्थान में सर्च की कार्रवाई जारी है। जिसमें कई बड़े राजनेताओं, सीनियर नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, महादेव बुक के मुख्य संचालकों और अन्य निजी व्यक्तियों के ठिकानों पर छापा मारा गया।

गौरतलब है कि महादेव बुकी एप पिछले कुछ सालों में भारत में सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। ये अवैध रूप से करोड़ों रुपये का लेन-देन करता है और ऐप व वेबसाइट के जरिए क्रिकेट, फुटबॉल जैसे खेलों पर सट्टा लगवाता है। इसका नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है और इसमें कई रसूखदार लोग भी शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी पिछले साल इस घोटाले की जांच की थी और कई करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त की थी और साथ ही महादेव बुक से जुड़े कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। जहां ईडी टीम को जयपुर से मनी लॉन्ड्रिंग, क्रिप्टो और शैल कंपनियों से जुड़े सबूत मिले थे। इसी के चलते ईडी की टीम ने अलग-अलग जगहों छापेमारी की है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मुख्यमंत्री साय ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की दी शुभकामनाएं मुख्यमंत्री साय ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की दी शुभकामनाएं
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के पंचायत राज प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की बधाई और...
पहलगाम हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार आज
आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार
सर्राफा बाजार में गिरावट का रुख जारी, सोना और चांदी की घटी कीमत
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार
सवाल करती हुई कलम कि मौत..!!