दिल्ली में 1 जुलाई से 10-15 साल पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा ईंधन

दिल्ली में 1 जुलाई से 10-15 साल पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा ईंधन

नई दिल्ली। आगामी सर्दियों के मौसम में दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति खराब नहीं हो, इससे निपटने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की तरफ से बुधवार को दो अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं। जिसके दिल्ली में 1 जुलाई से 15 साल से पुरानी पेट्रोल गाड़ियों और 10 साल से पुरानी डीजल गाड़ियों ईंधन नहीं देने के आदेश दिए हैं। साथ ही अन्य आदेश में सभी तरह के परिवहन/वाणिज्यिक माल वाहनों का एक नवंबर, 2025 से दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। 
 
इसके साथ ही एक अन्य आदेश और भी जारी किया गया है जिसमें बीएस-3 और बीएस-4 वाली डीजल संचालित गाड़ियों के दिल्ली प्रवेश वर्जित रहेगा।प्रतिबंधित वाहनों में खासकर एलजीवाई, एमजीवी और एचजीवी (बीएस-VI, सीएनजी, एलएनजी और आईएलवी के अलावा) सभी वाहनों का प्रवेश दिल्ली में सख्त रूप से प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि दिल्ली में पंजीकृत वाहनों ऐसे गैर-आईएलएस-वीएल अनुपालन परिवहन/वाणिज्यिक माल वाहन जो आवश्यक वस्तुओं को लाने ले जाने और आवश्यक सेवाएं प्रदान करने का काम करते हैं। उनको दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। इन सभी को भी केवल 31 अक्टूबर 2026 तक सीमित अवधि के लिए अनुमति दी जाएगी। इसके बाद ऐसी वस्तुओं/सेवाओं को केवल सीएनजी/एलएनजी/बीवी/यूएस-VI डीजल वाहनों के माध्यम से ही पूरा किया जाना होगा।
 
दिल्ली सरकार और एनसीआर राज्यों में परिवहन विभाग/ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए है कि वह सभी हितधारकों के बीच व्यापक रूप से इसको प्रसारित करने का काम करे। वहीं, दिल्ली में सभी सीमा प्रवेश बिंदुओं पर प्रभावी कार्यान्वयन/सुदृढ़ीकरण उपायों और उनकी नियमित निगरानी/समीक्षा के माध्यम से 1 नवंबर, 2025 से सख्त अनुपालन सुनिश्चित किया जा सकेगा। संबंधित एजंसियों द्वारा की गई कार्रवाई पर आयोग को त्रैमासिक रपट भी पेश की जाएगी।
 
आयोग ने वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण का बड़ा योगदान माना है। इसल‍िए पर‍िवहन क्षेत्र से संबंधित वायु प्रदूषण नियंत्रण प्रयासों को प्रभावी तरीके से लागू करने के ल‍िए जि‍न वाहनों की अवध‍ि समाप्‍त (ईओएल) हो गई, उनको समाप्‍त करना बहुत जरूरी है। इस तरह से अत्‍यध‍िक प्रदूषण फैलाने वाले 10 वर्ष से अधिक पुराने डीजल वाहन और 15 वर्ष से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों को एनसीआर में चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गाजियाबाद से केसीएफ का संदिग्ध आतंकी मंगत सिंह गिरफ्तार गाजियाबाद से केसीएफ का संदिग्ध आतंकी मंगत सिंह गिरफ्तार
गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की नोएडा टीम और गाजियाबाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में बुधवार रात...
राज्यपाल ने नीरज के घर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की
 शिमला में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की मुख्यमंत्री साय ने दी शुभकामनाएं
26 अप्रैल से बिहार में आंधी और बारिश की संभावना
नशे में गाड़ी चलाने पर 13,165 चालान, 1300 गिरफ्तार, 3391 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड
बंगाल के दो पर्यटकों के शव कोलकाता पहुंचते ही पसरा मातम