त्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड में बिना नोटिस के 36 संविदा कर्मी हटाए गए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड में कार्यरत संविदा कर्मियों को बिना किसी नोटिस के निकाल दिया गया है। कर्मियों का आरोप है कि वो 10 सालों से नौकरी कर रहे हैं। हटाने का कोई कारण भी नहीं बताया जा रहा है। करीब 36 कर्मचारियों को निकाल दिया गया है। इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा गया है।
संविदा कर्मियों का कहना है कि उन्हें अपनी तकनीकी दक्षता और अनुभव के आधार पर नियुक्त किया गया था। लेकिन उच्च प्रबंधन बिना किसी लिखित आदेश या कारण के उन्हें हटाया गया। कई कर्मियों ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों से मिलने का प्रयास किया गया, लेकिन वे उनसे मिलने या बात करने से बच रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा मे कहा था कि संविदा कर्मियों का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा और किसी भी कर्मी को बिना कारण हटाया नहीं जाएगा। इसके बावजूद, उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष द्वारा संविदा कर्मियों को हटाया गया। संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ऊर्जा मंत्री, मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव ऊर्जा से अपील करी है कि वो इस मामले को संज्ञान लेकर उन्हें वापस से नौकरी दे।
टिप्पणियां