शादी में मेहंदी लगाने गई ब्यूटीशियन की मौत

पति ने छेड़छाड़ कर मार डालने का आरोप लगाया

शादी में मेहंदी लगाने गई ब्यूटीशियन की मौत

  • बंथरा इलाके का मामला

लखनऊ। बंथरा इलाके में ब्यूटीशियन की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। पति ने आरोप लगाया कि मेरी पत्नी को तीन युवक शादी पार्टी में मेहंदी लगाने ले गए थे। तीनों ने उससे छेड़छाड़ की, विरोध करने पर चाकू से गोदा और कार से कुचल कर मार डाला।

जानकारी के मुताबिक छाया बंथरा के लोनहा में पति मोनीलाल उर्फ सूर्या और 3 वर्षीय बेटे के साथ रहती थी। गुरुवार रात करीब 1 बजे उन्नाव के अजय और विकास एक अन्य साथी के साथ स्विफ्ट कार से आए। उन्होंने बंथरा के रामदासपुर में अपने साले सुधांशु की शादी में मेहंदी लगाने को कहा। छाया अपनी चचेरी बहन पलक के साथ कार में बैठी। रामदासपुर के पास कार सड़क किनारे एक चबूतरे से टकराकर पलट गई। छाया गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए। 

पुलिस ने छाया को सरोजनी नगर सीएचसी पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पति मोनीलाल का आरोप है कि कार सवार अजय, विकास और आदर्श ने रास्ते में छाया के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर चाकुओं से कई वार किए। चबूतरे में टक्कर मारकर गाड़ी पलटा दी। जिससे छाया की नीचे दबकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गाड़ी पलटने पर लोग घरों से बाहर निकले तो उन्होंने देखा तीनों आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग गए। साथ में छाया की चचेरी बहन पलक थी। उसे भी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी। 

मोनी लाल ने बताया कि पलक ने अपने भाई रितिक को घटना की सूचना दी। रितिक से जानकारी पाकर खुद घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस को सूचना दी और घायल छाया को सरोजनी नगर सीएचसी पहुंचाया। 

 घटना के बाद बड़ी संख्या में परिजन बंथरा थाने पहुंचे। यहां आरोपी युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने रेप और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए। बंथरा प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। मृतका की चचेरी बहन से भी पूछताछ की जाएगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लीवर डे पर डा. प्रमोद ने किया मरीजों को जागरूक लीवर डे पर डा. प्रमोद ने किया मरीजों को जागरूक
बस्ती - लीवर मानव शरीर का एक महत्वपूर्ण ऑर्गन है। लीवर को हम यकृत या जिगर के नाम से भी...
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन का धरना प्रदर्शन 22 अप्रैल को
दबंगों द्वारा जमीन पर जबरिया कब्जे की कोशिशः डीएम को सौंपा ज्ञापन
मुर्शिदाबाद घटना से राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन 21 अप्रैल को
कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किया गया पोषण जागरूकता का आयोजन
जनसमस्याओं का निराकरण किया जाय समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण तरीके से