अनधिकृत ई रिक्शा, ऑटो, टेम्पो पर गाज़ गिरना जारी...!
लखनऊ जनपद में 63 का चालान, 37 थानों में बंद व मिलेगी लाखों की दंड राशि
लखनऊ। प्रदेश में जगह-जगह अनधिकृत रूप से संचालित ई रिक्शा, ऑटो, टेम्पो व टैक्सी के विरूद्ध शनिवार को राजधानी के कई सार्वजनिक रूटों पर स्थानों पर परिवहन विभाग के प्रवर्तन टीमों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। बता दें कि बीते दिनों सीएम योगी ने ऐसे संचालन के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने के आदेश दिये थे और फिर परिवहन मंत्री और परिवहन आयुक्त बीएन सिंह के त्वरित निर्देश पर प्रवर्तन दलों ने ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया।
सड़कों और मार्गों पर इन चल रहे अभियानों का नेतृत्व कर रहे आरटीओ प्रवर्तन लखनऊ संभाग संदीप कुमार पंकज ने तरूणमित्र टीम को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अभियान में 37 वाहनों को विभिन्न अभियोगों में जनपद के कई थाना क्षेत्रों के अंतर्गत निरुद्ध किया गया तथा लगभग 63 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही छ: से सात लाख रुपए दंड राशि के रूप में प्राप्त होने की बात कही। हालांकि अभियान के अंतर्गत एक तथ्य यह भी सामने आया कि जनपद लखनऊ के लगभग सभी थाने वाहनों से भर गए हैं और कोई भी थाना बंद करने को ऐसे किसी भी वाहन को स्वीकार करने की स्थिति में नहीं है। पुलिस के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर उक्त तथ्य के बारे में भी अवगत कराया गया।
अनधिकृत रूप से संचालित ई रिक्शा, टेम्पो टैक्सी के विरुद्ध अभियानात्मक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। आरटीओ प्रवर्तन ने सभी वाहन स्वामियों तथा चालकों से अपील है कि अपने वाहनों को अधिकृत रूप से मानकों के अनुरूप ही संचालित करें।
आगे बताया कि इन अभियानों में जनपद उन्नाव से एआरटीओ प्रवर्तन अरविंद कुमार सिंह सीतापुर से पीटीओ अहमद, राय बरेली से एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह, लखीमपुर खीरी से यात्री कर अधिकारी कौशलेन्द्र यादव तथा जनपद लखनऊ से यात्रीकर अधिकारी मनोज भारद्वाज ,यात्रीकर अधिकारी एसपी देव, यात्रीकर अधिकारी अनीता वर्मा तथा यात्री कर अधिकारी आभा त्रिपाठी ने भाग लिया।
टिप्पणियां