सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, साथी घायल

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, साथी घायल

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र अन्तर्गत रविवार देर रात सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल है। पुलिस ने सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया है। घटना थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद फाटक स्थित फतेहाबाद रोड की है। यहां किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रविवार की देर रात टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस तत्काल घायल को सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी लेकर आई। जहां उसे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। वहीं पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। पुलिस ने मृतक की पहचान पुष्पेंद्र राठौर पुत्र मुकेश राठौर व घायल की पहचान विशाल पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की है। दोनों राठौर नगर आसफाबाद के रहने वाले है। पुलिस ने सोमवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी रसूलपुर का कहना है हादसे में एक युवक की मौत हुई है। जबकि दूसरा घायल है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी। वहीं सोमवार को अस्पताल पहुंचकर महापौर कामिनी राठौर, विधायक मनीष असीजा ने भी मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया है। उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर हर संभव मदद का भरोसा दिया है। वहीं घायल के समुचित उपचार हेतु सीएमएस डॉ नवीन जैन को निर्देश दिए है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लालगंज मेेले में खोया पाया शिविर का समापनः 100 से अधिक बिछड़ों को अपनों से मिलाया लालगंज मेेले में खोया पाया शिविर का समापनः 100 से अधिक बिछड़ों को अपनों से मिलाया
बस्ती - लालगंज स्थित कुंआनों, मनवर संगम तट पर लगने वाले विशाल मेले में समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा...
अवधी भोजपुरी लोकगीत, लोक नृत्य विरासत में दिया सद्भावना का संदेश
लीवर डे पर डा. प्रमोद ने किया मरीजों को जागरूक
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन का धरना प्रदर्शन 22 अप्रैल को
दबंगों द्वारा जमीन पर जबरिया कब्जे की कोशिशः डीएम को सौंपा ज्ञापन
मुर्शिदाबाद घटना से राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन 21 अप्रैल को