स्तनपान हर बच्चे का अधिकार : डॉ सोनिया

क्वीन मेरी अस्पताल की ओपीडी में बेबी फीडिंग रूम का हुआ उद्घाटन

स्तनपान हर बच्चे का अधिकार : डॉ सोनिया

लखनऊ। स्तनपान हर बच्चे का अधिकार है। यह सभी की जिम्मेदारी है कि बच्चों को जन्म के एक घंटे के अन्दर स्तनपान देना सुनिश्चित करें और छह माह तक केवल स्तनपान ही कराया जाये । ये बातें केजीएमयू की कुलपति डॉ.सोनिया नित्यानंद ने कही। बुधवार को क्वीन मेरी अस्पताल की ओपीडी में बेबी फीडिंग रूम  का उद्घाटन हुआ।

डॉ.सोनिया ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर महिला को स्तनपान कराने में कोई हिचक न हो इसके लिए इस तरह के बेबी  फीडिंग रूम की आवश्यकता है। यह बड़ी ख़ुशी की बात है कि क्वीन मेरी में इस तरह की पहल हुयी  है। इससे क्वीन मेरी की ओपीडी में आने वाली महिलाओं को स्तनपान कराने में कोई असुविधा या झिझक नहीं होगी।

क्वीन मेरी अस्पताल की महिला एवं प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. अंजू अग्रवाल ने कहा कि ओपीडी में बड़ी संख्या में धात्री महिलाएं आती हैं महिलाओं को स्तनपान कराने के लिए निजी एवं सुरक्षित स्थान की जरूरत होती है। इसी उद्देश्य के साथ यह बेबी फीडिंग कॉर्नर बनाया गया  है । यह सीएसआर कार्यक्रम के तहत ऑर्कस लाइफ साइंसेस के वित्तीय सहयोग से तथा सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफॉर) के प्रयासों से स्थापित किया गया है। मेरा पूरा विश्वास है कि महिलायें इसका पूरी तरह से उपयोग करेंगी। सभी को ये जानना जरुरी है कि, स्तनपान बच्चे के लिए सम्पूर्ण आहार होता है। यह बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। 

बच्चे को ऊपर से पानी या अन्य कोई खाद्य पदार्थ देने की आवश्यकता नहीं होती है। जो बच्चे छह माह तक केवल स्तनपान करते हैं उन्हें भविष्य में डायबिटीज, हाइपरटेंशन, दिल की बीमारी आदि होने की सम्भावना कम होती है। इस मौके पर चिकित्सक डॉ. सुजाता, डॉ. मोनिका, डॉ. स्मृति, डॉ. अमिता, डॉ. रेनू, क्वीन मेरी का स्टाफ, बड़ी संख्या में लाभार्थी, ऑर्कस लाइफ  साइंसेस तथा सीफॉर के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखनऊ के फैजुल्लागंज में आग से 70 झोपड़ियां जलकर राख लखनऊ के फैजुल्लागंज में आग से 70 झोपड़ियां जलकर राख
लखनऊ। मड़ियांव के फैजुल्लागंज में सोमवार को आग से करीब 70 झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। मौके पर पहुंची...
गड्ढे में कार पलटने से दंपति की मौत....
सुजन चक्रवर्ती ने तृणमूल पर किया व्यंग्य, कहा -जितना बड़ा नेता उतना बड़ा चोर
आबकारी घोटाला और फर्जी चालान के मामले में इंदौर-भोपाल-जबलपुर में ईडी का छापा
फरीदाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े तीन बदमाश
परेश रावल का खुलासा-..जब 15 दिनों तक 'पेशाब को बीयर जैसे पीना पड़ा
पहलगाम में हमले की जगह ही फिल्माया गया था 'बजरंगी भाईजान' का क्लाइमेक्स सीन