राज्यपाल ने अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह रैली को हरी झण्डी दिखाई
By Harshit
On
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को राजभवन से अग्निशमन सुरक्षा दिवस के अवसर पर अग्नि सुरक्षा सप्ताह रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राज्यपाल को अग्निशमन तथा आपात सेवा के पदाधिकारियों ने फ्लैग लगाकर स्मृति चिन्ह भी भेंट की।
यह रैली राजभवन से बंदरिया बाग, फन सिनेमा, गोमती नगर, पॉलिटेक्निक चौराहा, इंदिरा नगर, एचएएल, महानगर, कपूरथला, आईटी चौराहा, डालीगंज, बांसमंडी, सिटी स्टेशन, गोलागंज, कैसरबाग, नूर मंजिल, बर्लिंगटन चौराहा से होते हुए विधानसभा पर समाप्त होगी। इस अवसर पर महानिदेशक, अग्निशमन तथा आपात सेवा आदित्य मिश्रा, अपर पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन तथा आपात सेवा पद्मजा चौहान, मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
20 Apr 2025 06:18:48
वार्शिंगटन। व्हाइट हाउस ने कोविड-19 से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट covid.gov को अब एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया है,...
टिप्पणियां