दो दिनों से लापता किसान का कुएं में उतराता मिला शव

दो दिनों से लापता किसान का कुएं में उतराता मिला शव

जालौन। कुएं में गिरने से एक किसान की मौत हो गई। रामपुरा थाना क्षेत्र में गेहूं की कटाई के लिए निकले एक किसान का शव कुएं में मिला है। मृतक की पहचान उमरी गांव के भूपेंद्र सिंह सेंगर (30) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला रामपुरा थाना क्षेत्र के उमरी का है। यहां भूपेंद्र 3 अप्रैल की रात को गेहूं की फसल काटने की बात कहकर घर से निकला था। वह वापस नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शनिवार की दोपहर एक किसान पानी भरने कुएं पर गया। वहां उसने भूपेंद्र का शव पानी में तैरता देखा। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे जालौन सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से निकलवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी संजीव कटियार के अनुसार, भूपेंद्र शराब पीने का आदी था। सम्भावना है कि शराब के नशे में वह कुएं के पास गया और गिर गया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था और खेती-किसानी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

25 अप्रैल तक मॉडल सोलर गांव चयन के लिए ग्राम पंचायतें करें आवेदन 25 अप्रैल तक मॉडल सोलर गांव चयन के लिए ग्राम पंचायतें करें आवेदन
  प्रयागराज। प्रदेश के प्रत्येक जनपद में एक मॉडल सोलर गांव विकसित करना है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक जनपद में एक
20 अप्रैल को जावद में सीएम राईज स्‍कूल भवन का लोकार्पण करेंगे मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन
जयपुर में कैब चालक से लूट और फिर हत्या करने वाले गैंग का भंडाफोड़
वन नेशन, वन इलेक्शन एक लोकतांत्रिक दिशा में क्रांतिकारी कदम - हरीश द्विवेदी
उद्योग व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बने सिद्धेश सिन्हा
डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पट्टी में 35 राजस्व शिकायतों का मौके पर कराया निस्तारण,
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ