इंटरनेट-केबिल तारों के मकड़जाल से बिजली आपूर्ति बाधित
रक्षामंत्री व लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि ने किया शहर का दौरा
- हैदरगंज चौराहे को जाम के दबाव से मुक्त करायें: डॉ. राघवेंद्र शुक्ला
- चीफ इंजीनियर बोले, ओल्ड राजाजीपुरम, अपट्रान व ऐशबाग में नये हेवी ट्रांसफार्मर लगाये जा रहें
लखनऊ। केंद्रीय रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के जनसंपर्क अधिकारी डॉ.राघवेंद्र शुक्ला बुधवार को पुराने लखनऊ के हैदरगंज चौराहे पर पहुंचे और यहाँ लगने वाले जाम की स्थिति का निरीक्षण किया। हैदरगंज को जाम से मुक्त कराने के लिए चौराहे पर लगे ट्रांसफार्मर को स्थांतरित करने व सड़क के बीच लगे बिजली के पोल हटाने के साथ ही सड़क चौड़ीकरण का निर्देश दिया। बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर (मध्य) रवि अग्रवाल पश्चिम विधान सभा सीट के उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव के साथ ही भवानीगंज की पार्षद रीता राय न्यू लेवर कालोनी वार्ड के पार्षद अजय दीक्षित पूर्व पार्षद ऐशबाग साकेत शर्मा, गनेश कनौजिया के साथ ही सतेंद्र सिंह व गौरव वाजपेयी व अन्य कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों के साथ ही बिजली विभाग के कई अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इसके बाद डॉ. राघवेंद्र ने पार्षदों और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे गर्मी के मौसम में जनमानस को निर्बाध बिजली आपूर्ति पर चर्चा की । बैठक में मौजूद चीफ इंजीनियर ने बताया की सभी जगह ट्रांसफार्मरों का लोड बढ़ाया जा रहा है जिससे इनकी क्षमता मे वृद्धि होगी। रवि अग्रवाल ने बताया कई जगह पर नए 5 एमवीए हेवी ट्रासफार्मर भी लगाए जा रहे हैं जिसमें ओल्ड राजाजीपुरम, अपट्रान और ऐशबाग मे इन ट्रांसफार्मरों के लगने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है ।
चीफ इंजीनियर ने अधिकारियों को निर्देश दिए की पार्षदों के साथ बिजली विभाग की टीम क्षेत्रों का निरीक्षण करें और इनकी मूल समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें । एक भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत थी बुद्धेश्वर क्षेत्र मे विद्युत की नई लाइन पड़ गई है पर केबिल जुड़ी नही हैं जिसके समाधान को त्वरित निर्देश दिये। पूर्व पार्षद साकेत शर्मा ने ऐशबाग धोबी घाट पर तार और पोल से जुड़ी शिकायतें रखीं तो भवानीगंज वार्ड की पार्षद रीता राय ने बाल्दा क्षेत्र मे बिजली पोल न होने से लटकते तारों के खतरे की समस्या बताई। न्यू लेबर कालोनी वार्ड के सभासद अजय दीक्षित ने राजाजीपुरम मे नए बिजली घर की मांग की जिस पर चीफ इंजीनियर ने उनसे जमीन मुहैया कराने की बात कही।
बैठक में एक कार्यकर्ता ने बताया कि तिलकनगर वार्ड के खजुहा क्षेत्र में चूड़ी मार्केट के पास लगे पोल पर सैकड़ों लोग कटिया लगा कर बिजली चोरी कर रहे हैं जिस पर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिये गए। सांसद प्रतिनिधि ने बिजली के पोलों पर लटकने वाले इंटरनेट और केबिल टीवी के तारों के मकड़जाल से विद्युत आपूर्ति को होने वाले नुकसान का मुद्दा उठाया जिस पर चीफ इंजीनियर ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
टिप्पणियां