चार दुकानों का शटर तोड़ ढाई लाख की शराब-सिगरेट चोरी

-सरोजनीनगर इलाके का मामला,सीसीटीवी फुटेज से की जा रही पड़ताल 

चार दुकानों का शटर तोड़ ढाई लाख की शराब-सिगरेट चोरी

लखनऊ। सरोजनी नगर में करीब ढाई लाख रुपए की शराब-सिगरेट चोरी हो गई। अंग्रेजी शराब के ठेके के साथ चार और दुकानों से सामान और नकद रुपए चोरी हुए हैं। इलेक्ट्रिकल दुकान का शटर तोड़कर 40 हजार रुपए की नकदी चुरा ली। जबकि परचून की दुकान के गल्ले से 70 हजार रुपए नकद, साइबर कैफ से टीवी और 25 हजार रुपए नकद चोरी हुए। इन सभी चोरियों की जानकारी सुबह हुई। दुकान मालिकों की सूचना पर पुलिस पहुंची। सीसीटीवी फुटेज से जांच-पड़ताल की जा रही है। घटना हाइडिल-अमौसी रेलवे स्टेशन रोड पर हनुमान पुरी स्थित सिद्धि विनायक इलेक्ट्रिकल की है। दुकान के मालिक विनय राजपूत ने बताया कि सोमवार रात 9:30 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। 

मंगलवार सुबह करीब 5 बजे विनय की मां विमला जब दुकान की तरफ टहलने निकलीं, तो उन्होंने दुकान का शटर टूटा हुआ पाया। उन्होंने तुरंत विनय को सूचित किया। जब विनय दुकान पहुंचे तो देखा कि गल्ला टूटा हुआ था और उसमें रखे 40 हजार रुपए गायब थे। उन्होंने तत्काल सरोजनी नगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने में जुटी है। कृष्णा नगर के सिंधु नगर निवासी सरदार करमजीत सिंह की नादरगंज -अमौसी रेलवे स्टेशन रोड पर गिंदन खेड़ा के पास अंग्रेजी शराब की दुकान है। दुकान पर करमजीत का साला गगनदीप सेल्समैन है। 

सोमवार को अंबेडकर जयंती की वजह से दुकान बंद थी। सेल्समेन गगनदीप रविवार रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। मंगलवार सुबह दुकान के बाहर बोर्ड पर लिखे नंबर पर किसी ने शटर टूटा होने की सूचना दी। यह सूचना आबकारी विभाग को मिली। आबकारी विभाग के राहुल सिंह को सूचना मिली तो उन्होंने करमजीत सिंह को बताया। करमजीत सिंह अपने साले सेल्समैन गगनदीप के साथ मौके पर पहुंचे तो शटर टूटा होने के साथ गल्ले में रखे करीब 70 हजार रुपए और लगभग ढाई लाख रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब की बोतलें गायब मिली। चोर यहां से दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा भी चुरा ले गए। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। 

इसी तरह अनौरा गांव के अनुज यादव की अमौसी रेलवे स्टेशन - मौदा रोड पर टीएसएम हॉस्पिटल के पास परचून दुकान और कैफे दोनों अगल-बगल हैं। अनुज रोज की तरह सोमवार देर शाम दुकान बंद कर चले गए। मंगलवार सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो दोनों दुकानों के कुंडे कटे होने के साथ ही उनके दरवाजे खुले मिले। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अनुज का कहना है कि चोर यहां से गल्ले में रखे सिक्कों सहित करीब 25 हजार रुपए की नगदी और एलईडी टीवी सहित लगभग 70 हजार रुपए का सामान उठा ले गए हैं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी में तीन युवक चोरी करते साफ नजर आए। बताते हैं कि इलेक्ट्रिकल दुकान, अंग्रेजी शराब दुकान और परचून व कैफे की इन दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे में तीनों जगह यही युवक दिखाई पड़ रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन्हीं युवकों ने बीती रात तीनों जगह घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों के सहारे युवकों की तलाश में जुट गई है।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हिन्दू युवा वाहिनी ने पहलगाम की आतंकी घटना के विरोध में आतंकवाद का पुतला फूंका हिन्दू युवा वाहिनी ने पहलगाम की आतंकी घटना के विरोध में आतंकवाद का पुतला फूंका
मुरादाबाद । हिन्दू युवा वाहिनी के तत्वावधान में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में रविवार...
बदलते भारत की प्रेरक गाथा है "मन की बात" कार्यक्रम: जयराम ठाकुर
भोजपुर जंगल में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
सिलीगुड़ी  राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन का कमेटी गठनं
तेज रफ्तार ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर में एक की माैत, 10 से ज्यादा घायल
वैशाख अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने सेठानी घाट पर लगाई आस्था की डुबकी
ढ़ाई लाख रुपए की स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार, पूछताछ जारी