भीलवाड़ा में गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का माल खाक
By Mahi Khan
On
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के पालड़ी गांव स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री में रखा बड़ी मात्रा में माल जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बावजूद इसके, तेज हवा के कारण आग फैलती चली गई। ग्रामीण भी फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। यह हादसा सदर थाना क्षेत्र में अरविंद अजमेर की गत्ता फैक्ट्री में हुआ। फैक्ट्री से धुआं और आग की ऊंची लपटें उठती देख ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद है। आग के चलते आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। फिलहाल दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
27 Apr 2025 23:43:22
जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले की जोबनेर थाना इलाके में ससुराल से घर लौट रहे बाइक सवार दंपती को बेकाबू ट्रेलर...
टिप्पणियां