उड़ी क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना ने की फायरिंग, भारतीय सेना ने भी दिया जवाब
By Mahi Khan
On
कुपवाड़ा। पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए शनिवार देर रात नियंत्रण रेखा के पार कुपवाड़ा जिले के उड़ी में तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के विपरीत इलाकों में छोटे हथियारों से गोलीबारी की। इसका भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि 26-27 अप्रैल की रात को पाकिस्तान सेना की चौकियों ने नियंत्रण रेखा के पार तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के विपरीत इलाकों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने भी उचित छोटे हथियारों से गोलीबारी करके प्रभावी ढंग से जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय बलों की त्वरित प्रतिक्रिया के बाद प्रभावित सेक्टरों में स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि भारतीय पक्ष में किसी तरह के नुकसान या हताहत की खबर नहीं है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
27 Apr 2025 22:49:05
रायपुर। रायपुर रेंज साइबर थाने ने साइबर अपराधों के खिलाफ ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली...
टिप्पणियां