क्या आप भी टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं?
टैनिंग से कैसे छुटकारा पाएं?:टैनिंग की वजह से आपकी खूबसूरती बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। टैनिंग से बचने की कितनी भी कोशिश कर लीजिए, फिर भी गर्मी के बढ़ते प्रकोप की वजह से टैनिंग हो ही जाती है। अगर आप भी त्वचा के खोए हुए निखार को वापस पाना चाहते हैं, तो आपको बेसन और दही से बने फेस पैक को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए। आइए इस नेचुरल फेस पैक को बनाने के तरीके के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
कैसे बनाएं फेस पैक?
सबसे पहले एक कटोरी में दही निकाल लीजिए। अब इसी कटोरी में बेसन डालकर दोनों नेचुरल चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लीजिए। गर्मियों के मौसम में टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप इस फेस पैक को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं।
अप्लाई करने का तरीका
आपको इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर और गर्दन वाले हिस्से पर अच्छी तरह से अप्लाई करना है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए लगभग 20 मिनट तक इस फेस पैक को लगाए रखें। 20 मिनट के बाद आप फेस वॉश कर सकते हैं। मुंह धोने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर महसूस होने लगेगा। हालांकि, इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।
त्वचा के लिए वरदान
दही और बेसन, दोनों को ही दादी-नानी के जमाने से त्वचा के लिए वरदान माना जाता रहा है। इस फेस पैक की मदद से आपकी त्वचा के निखार को काफी हद तक इम्प्रूव किया जा सकता है। टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक्सफोलिएशन और मॉइश्चराइजेशन के लिए भी आप इस फेस पैक को यूज कर सकते हैं।
टिप्पणियां