बाबा साहब के आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए: फात्मा रज़ा
बदायूं। नगर पालिका में रजा हॉल में चेयरपर्सन फात्मा रजा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर उनकी चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि हम सभी को बाबा साहब के आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए तथा उनके पदचिन्हों पर ही चलना चाहिए।
चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने संपूर्ण जीवन शोषित वंचित समाज के लिए न्यौछावर कर दिया। संविधान निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसमें उन्होंने महिलाओं दलित शोषित वर्ग को पूर्ण अधिकार दिलाया। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलें तो कई समस्याओं का हल हो सकता है। उन्होंने हमारे देश का संविधान रचकर हम सभी को नायाब तोहफा दिया है। इस मौके सभासद अनवर खां, वाहिद अली, नवैद अली, प्रेमलता सिंह, श्याम पाल सिंह, मुशाहिद, मनोज चन्देल, पथ प्रकाश अधीक्षक खालिद अली , मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तय्यब और सफाई निरीक्षक केशव गंगवार, राजीव मलिक, सचिन सक्सेना, नवैद इकबाल गनी, महेश बाब, विनोद सोनकर, सूर्य प्रकाश सक्सेना, सुमित सिंह, अवनीश शर्मा आदि मौजूद।
टिप्पणियां