हमले के चलते अनाथ हुए बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी लेगी भवानीपुर गुजराती एजुकेशन सोसाइटी
कोलकाता। महानगर कोलकाता के भवानीपुर गुजराती एजुकेशन सोसाइटी ने पहलगाम आतंकी हमले में अनाथ हुए बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी लेने का बीड़ा उठाया है। वर्तमान समय में देश में आतंकवादी हमले के बाद व्याप्त भय को खत्म करने के लिए ताकत जुटाने की आवश्यकता है। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, भवानीपुर गुजराती शिक्षा सोसाइटी ने ये पहल किया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह संगठन बंगाल में अपने परिजनों को खो चुके तीन परिवारों के बच्चों को 10 लाख रुपये की सहायता प्रदान करेगा। संगठन ने इस बारे में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। पहलगाम में हुए भीषण हमले ने कई बच्चों का भविष्य अंधेरे में आ गया है। भवानीपुर गुजराती एजुकेशन सोसाइटी की यह पहल यह सुनिश्चित करने के लिए किया है ताकि उनकी शिक्षा किसी भी तरह से बाधित न हो और भविष्य उज्जवल हो। भवानीपुर गुजराती एजुकेशन सोसाइटी को इस पहल के लिए सभी से प्रशंसा मिल रही है।
टिप्पणियां