ग्रीन गैस की पाइप में लगी आग, आग की लपटों ने आस-पास के पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया
नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
लखनऊ। गोमती नगर के विश्वास खंड के जुगौली स्थित नेहरू एंकलेव के पास डिफेंस लैंड पर रविवार को ग्रीन गैस लिमिटेड के एमडीपीई पाइपों में भीषण आग लग गई। यह पाइप ग्रीन गैस ट्रांसपोर्टेशन के लिए खुले में रखे गए थे। आग की लपटों ने आस-पास के पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने चार गाड़ियों के साथ आग पर काबू पाया है। हीट एक्सपोजर के कारण ज्वलनशील पाइपों में आग लगी। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान आवश्यक निर्देश दिए हैं।
नगर निगम ने फायर ब्रिगेड की टीम को पानी के टैंकर और जेसीबी मशीन आग बुझाने के लिए दी, जिसकी सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। नगर निगम के अधिकारियों ने कहा- एमडीपीई पाइप को खुले में इस प्रकार रखना सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है। इस मामले में ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।
टिप्पणियां