रामजी सुमन काे कुछ हुआ तो योगी जिम्मेदार : अखिलेश
करणी सेना पर उनका हाथ
- पूरा यूपी गोरखपुर के लोग ही चला रहे
लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन के साथ अगर कोई बुरी घटना होती है तो इसके जिम्मेदार खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे क्योंकि वो ही ऐसे संगठनों के साथ खड़े हैं जो सपा सांसद को धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी योजनाओं की नाकामियां छिपाने के लिए सांप्रदायिक रास्ता अपना रही है। देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है इन समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिकता को फैलाया जा रहा है। बता दें कि रामजी लाल सुमन ने बयान दिया था कि बाबर को हिंदुस्तान आने के लिए राणा सांगा ने निमंत्रित किया था तबसे वह कई संगठनों के निशाने पर हैं।
उन्होंने कहा कि हिटलर के समय जर्मनी में एक फौज बनाई गई थी जो कि लोगों को धमकाने का काम करती थी। इसी तरह भाजपा ने भी एक फौज बनाई है जो कि समय-समय पर लोगों को अपमान करते हैं।सोमवार को बसपा नेता दद्दू प्रसाद और सलाउद्दीन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हो गए। इसके साथ ही देव रंजन नागर और जगन्नाथ कुशवाहा भी सपा में शामिल हो गए।अखिलेश ने कहा कि पूरा यूपी गोरखपुर ही रूल कर रहा है। सीएम जब-जब गोरखपुर जाते हैं, वहां से लौटकर आते है। उसी बीच हत्या हो जाती है।
कोई ऐसी विजिट उठाकर देख लीजिए, जब ऐसा न हुआ हो। वो जब लौटते हैं तुरंत हत्या हो जाती है। पूरा यूपी गोरखपुर के लोग ही चला रहे हैं। प्रयागराज के एक मंत्री का बिना नाम लिए अखिलेश ने कहा कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने पिछले दस साल में प्लॉट जितने भी थे वो दो से तीन लोगों को एलॉट कर दिए। मंत्री तो सब ले लिया है।गाजी की दरगाह पर झंडा फहराने वाला सीएम की जाति का प्रयागराज में गाजी की दरगाह पर युवकों के झंडा फहराने से जुड़े सवाल पर अखिलेश ने कहा- युवकों पर कार्रवाई इसलिए नहीं हो रही है कि करने वाला सीएम की जाति का है। इसलिए उसे न एसओ बोलेगा, न एसपी बोलेगा। न डीएम बोलेगा न कमिश्नर बोलेगा।हम लोग इसीलिए कहते थे कि संविधान खतरे में हैं। बाबा साहब का संविधान हमारे लिए संजीवनी है। हमें सम्मान दिलाता है। पुलिस जो देखकर टांग पर गोली मारती है। ये सब सीएम के इशारे पर हो रहा है। क्योंकि उन्हें नाकामी छिपानी है।
अखिलेश ने केंद्र सरकार की मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर कहा- मुद्रा योजना झुट्ठा योजना बनकर रह गई है। मुद्रा योजना के दस साल पूरे हो रहे। इसे लेकर बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि क्या सच में 52 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिला। बता दें कि बांटा गया 33 लाख करोड़ रुपया कहां गया। क्या इसका कोई ऑडिट हुआ। क्या सरकार को इससे कभी इनकम टैक्स मिला। क्या 52 करोड़ में किसी ने जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कराया।क्या यह योजना अपने लोगों को पैसा पहुंचाने का माध्यम बनकर रह गई। जवाब जुमलाई सरकार देगी या बैंक? पैसे लूटने में सबसे ज्यादा इनके लोग ही हैं। इनका अधिकारी पकड़ा गया। वो कहीं नहीं है सीएम आवास में ही छिपा है।
टिप्पणियां