एक महिला का शव मिलने के प्रकरण में थाना अन्तू पुलिस द्वारा घटना कारित करने वाले दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
प्रतापगढ़। थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत 01 महिला का शव दिनांक 03.04.2025 को मिला था । जिसमें दिनांक-03.04.2025 को मृतका के ससुर की तहरीर के आधार पर थाना अन्तू पर अन्तर्गत धारा 87 बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा टीमें गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण व गिरफ्तारी हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिए थे।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैस के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अन्तू आनन्द पाल सिंह व एसओजी टीम/ सर्विलांस टीम प्रभारी उ0नि0 सुनील कुमार यादव की संयुक्त कार्यवाही व विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान,* इलेक्टॉनिक साक्ष्य व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर थाना अन्तू पर पंजीकृत अन्तर्गत धारा 105,238,90,3(5) बी0एन0एस0 से संबंधित 02 वांछित अभियुक्तों 1.इरफान पुत्र मो0 जलील नि0 मोठिन जलेशरगंज थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़, 2. डां0 मो0 नफीस अहमद पुत्र अब्दुल वाजिद नि0 स्टेट बैंक के सामने सगरा सुन्दरपुर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्त इरफान ने बताया कि मृतका का इलाज कराने के लिए लालगंज अस्पताल ले गया था । अस्पताल में इलाज के दौरान मृतका की मृत्यु हो गई। इसके बाद मृतका की लाश छिपाकर उसके कपड़े बुर्का, मोबाईल व अधार कार्ड मैंने गंगा पुल पर जाकर सई नदी में फेक दिया था ।
टिप्पणियां