चेकिंग अभियान चलाकर सड़क किनारे से हटवाया गया अतिक्रमण, लोगो को किया गया जागरुक
संत कबीर नगर ,आज दिनांक 06.04.2025 को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन क्षेत्राधिकारी यातायात अजय सिंह* उपस्थिति में मेहदावल बाईपास से लेकर समय माता मन्दिर खलीलाबाद तक ई-रिक्शा वाहनो के रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया, ई-रिक्शा वाहनो का चालान भी किया गया तथा फुटपाथ के किनारे अवैध रूप से लगाये गये ठेले, अनियमित तरीके से किये गये वाहन पार्किंग/वाहन स्टैण्ड द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाया गया । आम जनमानस को यातायात जागरुकता के नियमों के बारें में जागरुक करते हुए वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने के साथ लोगों से अपील भी किया गया कि वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें । । इस दौरान प्रभारी यातायात मु0आ0 धर्मेन्द्र प्रसाद, आ0 सुजीत, आ0 आनंद सिंह आदि मौजूद रहे ।
टिप्पणियां