तंज कसने पर युवक के गर्दन पर बेल्चे से किया वार
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
मलिहाबाद, लखनऊ। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मडन टोला गांव में मंगलवार देर रात तंज कसने से गुस्साए युवक ने एक शख्स की गर्दन पर बेल्चे से वार कर दिया था। हालांकि, पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की, जिसके बाद आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार किया। बुधवार को पुलिस ने हमलवार के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ के मुताबिक, क्षेत्र के मोहम्मडन टोला गांव निवासी चन्द्रिका प्रसाद ने पड़ोसी सलमान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे बेटे प्रियांशु गौतम का झगड़ा सलमान से हो गया था। इसके बाद सलमान ने बेटे को जान से मारने की नीयत से उसकी गर्दन पर बेल्चे से वार कर दिया। हालांकि, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित घटनास्थल से भाग गया था। जिसके बाद पुलिस ने प्रियांशु को सीएचसी मलिहाबाद में पहुंचाया, जहां से उसे केजीएमयू में रेफर कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि देर रात पुलिस ने सलमान को बड़ी-गढ़ी जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया। प्रियांशु पर हमला करने के बाद आरोपित छिपने के लिए ठिकाने की तलाश में था। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि प्रियांशु अक्सर पर उस पर तंज कसता था। जिस वजह से वह अपना आपा खो बैठा और उसने प्रियांशु पर हमला कर दिया। हालांकि, तनाव की स्थिति के मद्देनजर गांव में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। प्रियांशु के घर वाले हमलावर के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं।
टिप्पणियां