बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से खाई में गिरा ट्रक, चालक और क्लीनर घायल
जालौन। जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार गेहूं लदा ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकालते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जालाैन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि शुक्रवार की सुबह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से गुजर रहा गेहूं लदा ट्रक किलोमीटर संख्या 199 पर अनियंत्रित होकर किनारे लगी रेलिंग को तोड़ता हुआ नीचे खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और हाइवे राहत टीम को बुलाकर खाई में गिरे ट्रक के केबिन में फंसे चालक व क्लीनर को निकालते हुए एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायलाें में हरदाेई जिले के रहने वाले चालक राजेश कुमार क्लीनर दीपू हैं। दाेनाें का अस्पताल में जारी है। वहीं ट्रक मालिक काे जानकारी दे दी गई।
टिप्पणियां