पुस्तकें सैद्धान्तिक ज्ञान देती हैं, भ्रमण व्यवहारिक- बीईओ

परिषदीय विद्यालयों के बच्चे एक दिवसीय भ्रमण पर

पुस्तकें सैद्धान्तिक ज्ञान देती हैं, भ्रमण व्यवहारिक- बीईओ

बस्ती (गौर) - गौर विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के बच्चे एक दिवसीय भ्रमण पर हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी गौर जैनेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों के 100 बच्चे राष्ट्रीय आविष्कार शैक्षिक भ्रमण के तहत गोरखपुर के तारामंडल, रामगढ़ताल, गोरखनाथ मंदिर, चिड़ियाघर तथा कबीर मठ का दर्शन करेंगे। उनकी जिज्ञासा शांत करने तथा उन्हे नियंत्रित करने हेतु 18 अध्यापक भी साथ हैं।
बीईओ जैनेन्द्र कुमार ने कहा शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों को ही नही बल्कि अध्यापकों को भी परिपक्व बनाते हैं। इससे रोचक ढंग से पढ़ाने का ज्ञान प्राप्त होता है। साथ ही बच्चों की तार्किक क्षमता और व्यवहारिक ज्ञान में भी वृद्धि होती है। उन्होने कहा पुस्कतें केवल सैद्धान्तिक ज्ञान देती हैं, जबकि भ्रमण से व्यवहारिक रूप से परिपक्व बनाते हैं। मॉडल प्राथमिक मुसहा के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने कहा सरकार की यह योजना सराहनीय है जिसके तहत बच्चों को विद्यालय परिसर से निकलकर भ्रमण का अवसर मिलता है। बच्चों के साथ जाने वाले अध्यापकों में प्रमुख रूप से अखिलेश कुमार पाण्डेय, रामगोपाल पाठक, जनार्दन शुक्ला, अनिल सिंह, विनोद यादव, उमा पांडे, ए सूर्य प्रकाश, दिलीप यादव, जितेंद्र कुमार, मनोज आदि शामिल हैं।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News