इंदौर में तीन दिवसीय नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर आज से

इंदौर में तीन दिवसीय नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर आज से

 महिलाओं को बताए जाएंगे स्तन कैंसर के पहचान के तरीके
इंदौर। स्तन कैंसर की पहचान और परीक्षण महिलाए स्वयं कैसे करे, इसके लिए रॉबर्ट नर्सिंग होम में आज (शुक्रवार) से तीन दिवसीय शिविर लगाया जा रहा है। यह शिविर नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर के साथ आयोजित होगा, जो कि 14 अप्रैल तक चलेगा। शिविर का शुभारंभ आज संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह तथा उद्योगपति एवं समाजसेवी गिरीश मतलानी भी उपस्थित में होगा। रॉबर्ट नर्सिंग होम के सेक्रेटरी एवं ट्रस्टी डॉ. वीएस यशलहा ने बताया कि सहायता संस्था के सहयोग से आयोजित इस शिविर में विशेष रूप से सिर्फ गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के ही ऑपरेशन किये जाएंगे। जन्मजात शारीरिक विकारों (कटे होंठ, तालू) एवं किसी दुर्घटना के बाद छूटे निशानों एवं जलने के कारण आयी विकृति के ऑपरेशन होंगे। शिविर में वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ. प्रकाश छजलानी भी अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगे। डॉ. यशलहा ने बताया कि इस शिविर के लिए अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर एवं मरीजों हेतु रहने की व्यवस्था निःशुल्क प्रदान की जाएगी। साथ ही मरीजों हेतु अन्य सारी व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस शिविर में सिर्फ कटे होंठ, तालू एवं कुछ ऑपरेशन योग्य जले हुए मरीजों के आपरेशन किये जाएंगे। शिविर में ग्रीवा कैंसर की जाँच वीआईए, पीएटी स्मीयर द्वारा निःशुल्क की जायेगी।

उन्होंने बताया कि शिविर में महिलाओं को स्तन कैंसर के पहचान एवं परीक्षण करने की पद्धति के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गत मार्च के महीने में रॉबर्ट नर्सिंग होम में कैंसर के 283 मरीज आए, जिसमें से स्तन कैंसर के 137 मरीज थे। इसका मतलब है कि स्तन कैंसर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिये जनजागृति लायी जाना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान महिलाओं में होने वाले गर्भ ग्रीवा कैंसर की भी नि:शुल्क जाँच की जायेगी। डॉ. यशलहा ने बताया कि उक्त कैंसर का समय पर पता चलने से उपचार संभव है। समय पर कैंसर का पता चलता है तो अनेक परेशानियों से बचा जा सकेगा।



Tags:

About The Author

Latest News

दुबई से लखनऊ फ्लाइट शुरू कर सकती है एमिरेट्स दुबई से लखनऊ फ्लाइट शुरू कर सकती है एमिरेट्स
यूपी में यूएई के पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की उम्मीद जगा विदा हुआ अरेबियन ट्रैवल मार्केट 2024 लखनऊ।  विश्व की...
चुनाव के समय अन्य जिलों में पुलिस ड्यूटी पर लगने से चोरी की अधिक आशंका रहती है : राजकिशोर
भगवान परशुराम पराक्रम के कारक, सत्य के धारक और चिरंजीवी हैं : डॉली शर्मा
भाजपा की सभा में कैबिनेट मंत्री के लिए जुटाई मनरेगा मजदूरों की भीड़
पैसे के लेनदेन में युवक ने खाया जहर, मौत
महाराणा प्रताप युवाओं के प्रेरणास्रोत: ब्रजेश 
मतगणना सुपरवाइजर/मतगणना सहायकों का हुआ प्रशिक्षण