लखनऊ ने चेन्नई को छह विकेट से हराया, मार्कस स्टॉयनिस ने खेली शानदार शतकीय पारी

मार्कस स्टॉयनिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया

लखनऊ ने चेन्नई को छह विकेट से हराया, मार्कस स्टॉयनिस ने खेली शानदार शतकीय पारी

लखनऊ की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है। चेन्नई ने 210 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। लखनऊ की ओर से मार्क स्टॉयनिस ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली। स्टॉयनिस ने 63 गेंदों में 124 रन पर नाबाद रहे। लखनऊ ने दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन में हराया है। स्टॉयनिस को धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। इस दौरान चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों पर 108 रनों की नाबाद पारी खेली। शिवम दुबे ने उनका साथ देते हुए 27 गेंदों पर तूफानी 66 रनों की पारी खेली। ऋतु के आईपीएल करियर का यह दूसरा शतक रहा। वहीं, दुबे ने नौवां अर्धशतक लगाया। आखिरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंदाज में चौका मारकर खेल खत्म किया। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। उन्होंने चेन्नई को रिप्लेस किया, जो लुढ़क कर पांचवें स्थान पर आ गई है। चेन्नई को अगला मैच 28 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है, जबकि लखनऊ की टीम 27 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।

Tags:

About The Author

Latest News

बूथ अध्यक्ष है संगठन की रीढ़ व ताकत : गोविन्द नारायन शुक्ला बूथ अध्यक्ष है संगठन की रीढ़ व ताकत : गोविन्द नारायन शुक्ला
मेनका बोली हर बूथ पर 425 वोट और 65% मतदान के लिए जुटे कार्यकर्ता
26 को होगा इण्डियाज मिस्टर एंड मिस फेस प्रतियोगिता
महापुरुषों को सदैव याद किया जाना चाहिए :--शीतला प्रसाद त्रिपाठी 
उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रीन एंबेसडर बनाए गए अजय क्रांतिकारी
महिला थाना द्वारा 02 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
बूथ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला
लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के दृष्टिगत  प्रेक्षक(सामान्य) का जनपद में हुआ आगमन।