आयुष्मान ने बॉलीवुड एक्टर्स की लाइफस्टाइल पर कमेंट किया

आयुष्मान ने बॉलीवुड एक्टर्स की लाइफस्टाइल पर कमेंट किया

बॉलीवुड प्रसिद्ध व्यक्ति और उनकी लाइफस्टाइल हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है। प्रसिद्ध व्यक्ति अपने स्टाइलिश फैशन से फैंस का ध्यान खीचते नजर आते हैं। कभी हम सेलिब्रिटीज के कपड़ों की चर्चा देखते हैं तो कभी उनके स्टाइल की। लेकिन कलाकार इतने सारे कपड़ों का क्या करते हैं? क्या आपने कभी ऐसा सोचा है? कई लोग सोचते हैं कि कलाकार की आधी कमाई इसी में खर्च हो रही है। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इस संबंध में पूछताछ की गयी। आयुष्मान ने बॉलीवुड को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। आयुष्मान ने बयान दिया है कि पूरा बॉलीवुड किराए पर है। दिए इंटरव्यू में आयुष्मान ने बॉलीवुड एक्टर्स की लाइफस्टाइल पर कमेंट किया है। इतने महंगे कपड़ों के बाद क्या करते हैं बॉलीवुड एक्टर? उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया है। आयुष्मान ने कहा, दरअसल, सभी कलाकार कपड़े नहीं खरीदते हैं।

उन्होंने कहा, “पूरा बॉलीवुड किराए पर है। क्या आपको लगता है कि हम सारे कपड़े खरीदते हैं? हम नहीं खरीदते हैं। हम स्टाइलिस्टों को काम पर रखते हैं। हम उनसे किराए पर कपड़े लेते हैं और उन्हें वापस कर देते हैं। इतने सारे कपड़े हम कहां ले आएंगे?” आयुष्मान ने यह भी कहा कि उन्हें दिलजीत दोसांझ का स्टाइल पसंद है। मैं फैशन के बारे में ज्यादा नहीं जानता। मुझे साधारण जीवनशैली पसंद है लेकिन काम के लिए मुझे अलग-अलग लुक की जरूरत होती है। यह मेरे काम का हिस्सा है। मेरे भाई अपार शक्ति को फैशन की अच्छी समझ है। वह इसे बहुत अच्छे से करते हैं। जब मैं एंकरिंग कर रहा था तब भाई अपार शक्ति मुझे तैयार किया करते थे।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

बूथ अध्यक्ष है संगठन की रीढ़ व ताकत : गोविन्द नारायन शुक्ला बूथ अध्यक्ष है संगठन की रीढ़ व ताकत : गोविन्द नारायन शुक्ला
मेनका बोली हर बूथ पर 425 वोट और 65% मतदान के लिए जुटे कार्यकर्ता
26 को होगा इण्डियाज मिस्टर एंड मिस फेस प्रतियोगिता
महापुरुषों को सदैव याद किया जाना चाहिए :--शीतला प्रसाद त्रिपाठी 
उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रीन एंबेसडर बनाए गए अजय क्रांतिकारी
महिला थाना द्वारा 02 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
बूथ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला
लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के दृष्टिगत  प्रेक्षक(सामान्य) का जनपद में हुआ आगमन।