भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को।

डीएम की ओर से घर-घर पहुंचेगा आमंत्रण-पत्र

भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को।

13 मई व 20 मई को भूल न जाना, वोट डालने आने को। बैंक पर्ची, ओपीडी के पर्चाे तथा बच्चों के होमवर्क की कापी लगेगी मतदान तिथि की मोहर

बहराइच । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 13 मई 2024 तथा 57-कैसरगंज (आंशिक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 20 मई 2024 को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल से बैंकों की जमा एवं निकासी पर्चियों, शासकीय चिकित्सालयों के ओपीडी के पर्चों, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की होमवर्क की कापियों, नगर निकायों, शासकीय कार्यालयों द्वारा प्रतिदिन जारी किये जाने वाले पत्रों पर मतदान दिवस की मोहर लगायी जायेगी। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अग्रणी लीड बैंक प्रबन्धक, नगर पालिका परिषदों के अधिशासी अधिकारियों को 50-50 हज़ार एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों 10-10 हज़ार तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को 01 लाख आमंत्रण पत्र छपवाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।डीएम मोनिका रानी ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के माध्यम से आमंत्रण पत्र उनके घरों को भिजवाएं जायेंगे। जबकि शासकीय चिकित्सालयों में आने वाले मरीज़ों को ओपीडी के पर्चे के साथ आमंत्रण पत्र का वितरण भी किया जायेगा। इसी प्रकार नगर निकायों द्वारा सेवित क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले घरों में तथा बैंकों द्वारा अपने काउण्टर्स के माध्यम से मतदाता आमंत्रण पत्र का वितरण किया जायेगा।

Tags: Bahraich

About The Author

Latest News