गर्मी में मरीजों के लिये श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में बेहतर सुविधा- बसन्त चौधरी

गर्मी में मरीजों के लिये श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में बेहतर सुविधा- बसन्त चौधरी

बस्ती - श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल  में भीषण गर्मी, लू को देखते हुये होने वाली बीमारियों के सफल इलाज के लिये पूरी व्यवस्था की गई है। आजकल जनपद सहित पूरे प्रदेश में उल्टी, दस्त, बुखार के साथ ही गैस्ट्रो, पेट जनित बीमारियां बढ गई है। कुछ लोग इसका इलाज झोलाछाप डॉक्टरों से करवा रहे हैं जिससे मरीज की तबीयत काफी बिगड़ जा रही है। श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ पी.पी मिश्रा ने बताया कि गर्मी में उत्पन्न होनी वाली बीमारियों का सफल इलाज कर मरीजों को स्वस्थ करने देने का सिलसिला जारी है। हास्पिटल में विशेष व्यवस्था की गई है।
श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल के चेयरमैन बसंत चौधरी ने बताया कि गर्मी, लू जनित बीमारियोें के इलाज के लिये हास्पिटल में विशेष व्यवस्था की गई है और उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है और शत-प्रतिशत  मरीज ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं।  श्री   कृष्णा मिशन हॉस्पिटल जटिल बीमारियोें  के उपचार में भी पूरी तरह से वरदान साबित हो रहा है। बताया कि हॉस्पिटल द्वारा समय-समय पर अत्याधुनिक संसाधन आम लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कहा कि पेट दर्द, सामान्य बुखार को हल्के में मत ले, सही समय पर उपचार आवश्यक है। हॉस्पिटल में मरीजोें के समुचित इलाज के लिये कुशल चिकित्सक, जांच की बेहतर व्यवस्था है जिसका लाभ मरीजों को मिल रहा है।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News