लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरु

88 सीटों पर 1202 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरु

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज शुक्रवार को 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. इस चरण में केरल की सभी 20 सीटें, कर्नाटक की 14 सीटें, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र की 8-8 सीटें, मध्य प्रदेश की छह, बिहार व असम की 5-5 सीटें, बंगाल व छत्तीसगढ़ की 3-3 सीटें, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और त्रिपुरा की 1-1 सीट शामिल हैं. 88 लोकसभा सीटों पर कुल 1202 उम्मीदवार मैदान में हैं.

कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी, शशि थरूर, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, गजेंद्र सिंह शेखावत, अभिनेत्री हेमा मालिनी, अरुण गोविल, नवनीत राणा, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, तेजस्वी सूर्या, भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा समेत कई कद्दावर नेता चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

दूसरे चरण की प्रमुख सीटें
वायनाड (केरल): पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दूसरी बार वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार उनका मुकाबला सीपीआई की एनी राजा और भाजपा के के. सुरेंद्र से है.

बेंगलुरु दक्षिण: भाजपा ने दूसरी बार मौजूदा सांसद तेजस्वी सूर्या को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस की तरफ से सौम्या रेड्डी चुनाव लड़ रही हैं. सौम्या कर्नाटक के मंत्री रामलिंगा रेड्डी की बेटी हैं.

बेंगलुरु उत्तर: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे भाजपा की तरफ से चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस उम्मीदवार और आईआईएम बेंगलुरु के पूर्व प्रोफेसर एमवी राजीव गौड़ा उनके सामने चुनौती पेश कर रहें.

टा (राजस्थान): लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा से लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने प्रह्लाद गुंजल को उनके खिलाफ उतारा है.

जोधपुर (राजस्थान): भाजपा से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस की तरफ से करण सिंह मैदान में चुनावी ताल ठोक रहे हैं. जोधपुर सीट पर इस बार कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.

र्णिया (बिहार): पूर्णिया लोकसभा सीट पर राजद की बीमा भारती, जेडीयू के संतोष कुमार कुशवाहा और पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. पप्पू यादव कांग्रेस से टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़): कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. भाजपा ने मौजूदा सांसद संतोष पांडेय पर एक बार फिर भरोसा जताया है.

मथुरा (यूपी): अभिनेत्री हेमा मालिनी तीसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस की तरफ से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की तौर पर मुकेश धनगर चुनौती पेश कर रहे हैं.

Tags: Voting

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

शिवपाल यादव का पुलिस पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप शिवपाल यादव का पुलिस पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप
बदायूं। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने जिले के कई थाना अध्यक्षों पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते...
संभल में अभी तक बस तीन सांसद छू सके 50 फीसदी मतों का आंकड़ा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर युवाओं में जबरदस्त जोश
जीडीए के मधुबन बापूधाम में चला स्वैच्छिक स्वच्छता अभियान
 बदायूं में बीते 40 सालों में किसी विजेता को नहीं मिले 50 फीसदी वोट
 निर्णायक मतदाता चुनावी महासमर में दिग्गजों को दे सकते हैं झटका
कुएं में डूब रहे भाई को बचाने के प्रयास में युवक की मौत