काठमांडू प्रशासन ने राजशाही के पक्ष में सभा करने पर रोक लगाई

काठमांडू प्रशासन ने राजशाही के पक्ष में सभा करने पर रोक लगाई

काठमांडू। काठमांडू जिला प्रशासन ने राजशाही के पक्ष में सभा करने देने पर रोक लगा दी है। राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के तरफ से मंगलवार को भृकुटी मंडप में सभा का आयोजन किया गया है। इसके लिए पार्टी ने देशभर से अपने समर्थकों को काठमांडू आने को कहा है, लेकिन सभा से एक दिन पहले सोमवार को काठमांडू जिला प्रशासन ने एक पत्र लिख कर काठमांडू मुख्य शहर में सुरक्षा कारणों से इजाजत नहीं देने की जानकारी दी गई है। जिला प्रशासन की तरफ से सहायक जिलाधिकारी ने ई-मेल भेज कर सभा पर प्रतिबंध लगाने की जानकारी दी गई है। राप्रपा के अध्यक्ष राजेन्द्र लिंगदेन ने बताया कि सभा पर अचानक प्रतिबंध लगाने के बाद उनकी पार्टी के नेता जिला प्रशासन से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि काठमांडू में प्रस्तावित सभास्थल को शहर से बाहर करने के लिए भी बातचीत चल रही है।

राजेन्द्र लिंगदेन ने बताया कि भृकुटी मंडप के स्थान पर बल्खू मैदान में करने का प्रस्ताव किया गया है, हालांकि उसकी अभी तक इजाजत नहीं मिल पाई है। राप्रपा पार्टी की आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें अन्य स्थान पर सभा किए जाने को लेकर चर्चा की जाएगी। राजेन्द्र लिंगदेन ने कहा कि हम भी नहीं चाहते कि किसी प्रकार की दुर्घटना हो, इसलिए अन्य स्थान पर भी सभा करने के लिए तैयार हैं। काठमांडू के सहायक जिलाधिकारी भण्डारी ने कहा कि कल जिस जगह पर राजशाही के पक्ष में सभा करने का प्रस्ताव दिया गया था, उसी जगह पर राजशाही विरोधी दलों की तरफ से प्रदर्शन की घोषणा की गई है। इस समय शिक्षकों का आंदोलन भी उसी क्षेत्र के आसपास चल रहा है, इसलिए सुरक्षा कारणों से राजशाही पक्षधरों की सभा पर प्रतिबंध लगाया गया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
अनंतनाग। अनंतनाग को किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 244) से जोड़ने वाली सिंथनटॉप सड़क रात भर हुई बर्फबारी के बाद आज...
फिर बिगड़ा मौसम, कई जगह बारिश-तूफान, पहाड़ों पर बर्फ़बारी
शिमला में जेसीबी खाई में गिरी, दो की मौत, दो घायल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर
कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी ,एक युवक की मौके पर मौत ,दो घायल
पिकअप वाहन पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, चालक फरार
 गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार