ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, एक अन्य घायल अस्पताल में भर्ती
गोधरा। गोधरा-वडोदरा हाइवे पर ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता और तीन बेटियां शामिल हैं। हादसे में घायल एक बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार पंचमहाल जिले की घोघंबा तहसील के बोर गांव का परिवार गोधरा के सारंगपुर में विवाह समारोह में गया था। विवाह समारोह के बाद परिवार बाइक पर वापस लौट रहा था, तभी गोधरा-वडोदरा हाइवे पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार पिता और तीन बेटियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य पुत्री घायल हो गई। सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर वनराज चौहाण ने बताया कि घटना के बाद 5 लोगों को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल लाया गया था, जिनमें 4 लोगों की मौत हो गई। एक बच्ची का इलाज किया जा रहा है। मृतकों में राजेन्द्रसिंह चौहाण (36), वर्षा चौहाण (13), मनीषा चौहाण (9) के नाम शामिल हैं। घटना में नयना (3) की जान किसी तरह बच गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
टिप्पणियां