आईपीयू में दाखिले के लिए 26 अप्रैल से शुरू होगी प्रवेश परीक्षाएं

आईपीयू में दाखिले के लिए 26 अप्रैल से शुरू होगी प्रवेश परीक्षाएं

नई दिल्ली। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) के विभिन्न प्रोग्राम में दाखिले के लिए 26 अप्रैल से प्रवेश परीक्षाएं (सीईटी) शुरू हो रही हैं। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस. एल. भंडारकर ने शुक्रवार को बताया कि ये परीक्षाएं पहले ही की तरह पेपर-पेन मोड में ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएंगी। प्रश्न बहुविकल्पीय श्रेणी के होंगे। उत्तर गलत होने पर निगेटिव मार्किंग भी होगी। डॉ. भंडारकर ने बताया कि ये परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी।

सुबह की पाली 10 बजे से साढ़े बारह बजे की और शाम की पाली ढाई बजे से पांच बजे की होगी। 26 अप्रैल (शनिवार) को सुबह की पाली में एमबीए और बी. टेक (बायोटेक) के लिए प्रवेश परीक्षाएं हैं। शाम की पाली में एमए (अंग्रेजी) और बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के लिए प्रवेश परीक्षाएं हैं। 27 अप्रैल (रविवार) को सुबह की पाली में एमसीए, एमसीए (एसई), बैचलर ऑफ डिजाइन और बीएसई (नर्सिंग) के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

शाम की पाली में एमओटी (न्यूरोलॉजी), एमपीओ, बी. फार्म, एम. टेक (सीईटी एंड वीएलएसआई), एम. टेक (बायोटेक्नॉलॉजी), एम. टेक (केमिकल इंजीनियरिंग), एमए (अर्थशास्त्र), एडवांस डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग, एमएससी (योग), मास्टर ऑफ डिजाइन, एमएड (स्पेशल एजुकेशन) और लेटरल एंट्री टू बैचलर ऑफ डिजाइन के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। डॉ. भंडारकर ने बताया कि ये सारी प्रवेश परीक्षाएं दिल्ली-एनसीआर स्थित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएंगी। प्रवेश पत्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मौजूद लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा केंद्र में परिवर्तन की कोई रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लालगंज मेेले में खोया पाया शिविर का समापनः 100 से अधिक बिछड़ों को अपनों से मिलाया लालगंज मेेले में खोया पाया शिविर का समापनः 100 से अधिक बिछड़ों को अपनों से मिलाया
बस्ती - लालगंज स्थित कुंआनों, मनवर संगम तट पर लगने वाले विशाल मेले में समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा...
अवधी भोजपुरी लोकगीत, लोक नृत्य विरासत में दिया सद्भावना का संदेश
लीवर डे पर डा. प्रमोद ने किया मरीजों को जागरूक
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन का धरना प्रदर्शन 22 अप्रैल को
दबंगों द्वारा जमीन पर जबरिया कब्जे की कोशिशः डीएम को सौंपा ज्ञापन
मुर्शिदाबाद घटना से राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन 21 अप्रैल को