यूथ कांग्रेस ने पेट्रोल पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन

यूथ कांग्रेस ने पेट्रोल पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन

नई दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में यहां रायसीना रोड स्थित संगठन मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों का विरोध किया और इसके लिए सरकार की तीखी आलोचना की।इस अवसर पर उदय भानु चिब ने कहा कि देश में अभी 100 करोड़ लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि हालात और बदतर होने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि 2014 के मुक़ाबले अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की क़ीमत में 41% की गिरावट आई है। इसके बावजूद सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम करने की बजाय दो-दो रुपये सेंट्रल एक्साइज ड्यटूी बढ़ा दी है। यह महंगाई से तड़पती जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होंने कहा कि इस महंगाई का चाबुक “उज्जवला” की ग़रीब महिलाओं की बचत पर भी चल गया, क्योंकि केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम सीधे 50 रुपये बढ़ा दिए हैं। यह जनता को महंगाई का तगड़ा झटका है।

दिल्ली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा कि पूरे देश में उदासी का माहौल है और अंधेरा छाया हुआ है। स्टॉक मार्केट, महंगाई, बेरोजगारी के हालात देखिए, देश की अर्थव्यवस्था संभल नहीं रही है। लाकड़ा ने मांग की कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों को वापस ले और महंगाई से त्रस्त जनता को राहत दे अन्यथा युवा कांग्रेस इस प्रकार से ही सड़क से लेकर संसद तक अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां