बंद घर में चोरों ने की 20 लाख के स्वर्णाभूषण समेत नगद की चोरी

बंद घर में चोरों ने की 20 लाख के स्वर्णाभूषण समेत नगद की चोरी

अररिया। बंद घर में चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रहा है।ताजातरीन मामले में फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा गांव में बंद घर को निशाना बनाते हुए नगद समेत 18 से 20 लाख रूपये मूल्य के स्वर्णाभूषण समेत करीबन एक लह लाख रूपये की नगद को चोरी कर ली। चोरों ने अतुल साह के घर में चोरी की वारदात को बीती रात अंजाम दिया।चोरी की घटना की जानकारी गृह स्वामी को सुबह में मिली। दरअसल गृहस्वामी अपने परिजनों के साथ अपने बड़े चाचा के निधन श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए गांव गया हुआ था।इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।घर में ताला लगाकर गृह स्वामी गुरुवार को ही गांव गया हुआ था और शुक्रवार के सुबह अगल बगल के लोगों के द्वारा घर के दरवाजे का ताला टूटा और ग्रिल खोला होने की जानकारी दी गई।जिसके बाद गृह स्वामी अतुल साह ढोलबज्जा स्थित आवास पर पहुंचे तो उन्हें अपने मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ पाया।साथ ही उनके कमरे में रखे गोदरेज का ताला तोड़कर चोरों ने उसमें रखे सारे जेवरात और करीबन एक लाख रूपये के नगद की चोरी कर ली।जिसके बाद फारबिसगंज थाना पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी गई।सूचना के बाद फारबिसगंज थाना से थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई।

घटना को लेकर पीड़ित अतुल साह ने बताया कि पड़ोसियों के द्वारा सुबह में घर का ताला टूटा और ग्रिल खुला हुआ देखा तो उन्हें फोन पर जानकारी दी गई।जिसके बाद वे घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजा समेत अपने कमरे का दरवाजा का ताला टूटा हुआ पाया।कमरे के अंदर रखे गोदरेज का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे 18 से 20 लाख रूपये मूल्य के शादी के सारे जेवरात सहित करीबन रखे एक लाख रूपये नगद गायब पाया गया।जिसके बाद पुलिस को खबर की गई।उन्होंने बताया कि वे पाने चाचा के श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए शुक्रवार को ही पैतृक गांव गया था और चोरों ने रात में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लालगंज मेेले में खोया पाया शिविर का समापनः 100 से अधिक बिछड़ों को अपनों से मिलाया लालगंज मेेले में खोया पाया शिविर का समापनः 100 से अधिक बिछड़ों को अपनों से मिलाया
बस्ती - लालगंज स्थित कुंआनों, मनवर संगम तट पर लगने वाले विशाल मेले में समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा...
अवधी भोजपुरी लोकगीत, लोक नृत्य विरासत में दिया सद्भावना का संदेश
लीवर डे पर डा. प्रमोद ने किया मरीजों को जागरूक
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन का धरना प्रदर्शन 22 अप्रैल को
दबंगों द्वारा जमीन पर जबरिया कब्जे की कोशिशः डीएम को सौंपा ज्ञापन
मुर्शिदाबाद घटना से राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन 21 अप्रैल को