शिव मंदिर का गुंबद चोरी करने वाला गिरफ्तार

शिव मंदिर का गुंबद चोरी करने वाला गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण। जिले के पताही थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत के चम्पापुर में बीते दिनों शिव मंदिर के पीतल और अष्टधातु से बने गुंबद को चोरों ने चुरा लिया था। जिसके बाद पताही पुलिस के द्वारा जगह जगह छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त रूप के आधार पर छापेमारी करते हुए गुंबद की चोरी करने वाले रामप्रवेश साह चम्पापुर से ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया है। पताही थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि चोर को शिव मंदिर के गुंबद के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत मोतिहारी भेजा जा रहा है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां