आतंकवादी घटना को लेकर कांग्रेसियों में उबाल, फूंका पुतला

आतंकवादी घटना को लेकर कांग्रेसियों में उबाल, फूंका पुतला

प्रतापगढ़। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में अम्बेडकर चौराहे पर नारेबाजी करते हुए आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला बनाकर जूते की माला पहनाकर, जूतों से मारते हुए फूंका दहन किया l 
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने पहलगाम हमले में मृतक 27 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री स्व,: इंदिरा गांधी जैसा कलेजा दिखाते हुए जिन्होंने पाकिस्तान में घुसकर उसके दो टुकड़े कर दिए और 95 हजार सैनिकों को घुटने के बल टेकने पर मजबूर कर दी, उसी अंदाज में पाकिस्तान से बदला लेने की अपील करते हुए कहा कि मोदी जी के साथ इस मसले पर पूरा देश एकजुट खड़ा है, वह अपना कलेजा बड़ा करें और इस दुस्साहिक घटना का आतंकवादियों को माकूल जवाब दे l 
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरीके से आतंकवादियों द्वारा 27 निर्दोष हिन्दुस्तानियों को गोलियों से छलनी कर दिया गया, सरकार से सवाल होना लाजमी है, दो हजार लोग वहां पर थे, पर्यटक थे, विदेशी थे, और वहां पर एक भी कांस्टेबल व सेना का जवान नहीं था l जबकि पहलगाम बहुत ही संवेदनशील इलाका है वहां से अमरनाथ की यात्रा शुरू होती है इतनी बड़ी आतंकवादी घटना हुई है सरकार से सवाल है, प्रधानमंत्री से सवाल है,गृहमंत्री से सवाल है और सवाल इस बात का भी है कि जो लोग एक सर के बदले 10 सर लाने की बात करते थे क्या वो 27 हिन्दुस्तानियों के बदले 270 आतंकवादियों के सर ले के आयेगे l 
सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी ने कहा कि मोदी जी पाकिस्तान को 56 इंची सीना कब दिखाएंगे और आतंकवादियों को लाल आंख कब दिखाएंगे l मोदी जी,आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देने का समय आ गया है, देश इंतजार कर रहा है l
इस अवसर पर मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, जिला उपाध्यक्ष रामशिरोमणि वर्मा,जिला उपाध्यक्ष विजय शंकर तिवारी, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव मो. हुजैफ, जिला सचिव सुरेश मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मकरंद शुक्ला, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज कश्यप, प्रदीप द्विवेदी, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा,जिला सचिव के.के.शुक्ला,अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज, जिला सचिव मो. दिलशाद, श्याम शंकर तिवारी, सोनी तिवारी, सदर ब्लॉक अध्यक्ष मो.वसीम,रियाज सुलतान, आशीष शुक्ला, मो.साहिल, नगर प्रभारी इश्तियाक अहमद,बेलाल अहमद,मीरा देवी, सलमान खान, अरबाज आलम, शहजाद सलमानी, अब्दुल रहमान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे l 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां