अथर्व आईआईटी गुवाहाटी में प्रवेश के लिए मिली सफलता

अथर्व आईआईटी गुवाहाटी में प्रवेश के लिए मिली सफलता

प्रतापगढ। पट्टी तहसील क्षेत्रांतर्गत ग्राम चरैया के निवासी दिनेश प्रताप सिंह पूर्व मैनेजर बड़ौदा यूपी बैंक के भतीजे अथर्व प्रताप सिंह पुत्र भूपेश प्रताप सिंह ने यूसीईईडी 2025 की परीक्षा में ऑल इंडिया में 12वीं रैंक हासिल किया है।अथर्व को प्रवेश के लिए आईआईटी गुवाहाटी कॉलेज मिला है। अथर्व का यूसीईईडी में उत्तीर्ण होना और आईआईटी में एडमिशन मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। अथर्व ने इस उपलब्धि से अपने कुल परिवार एवं समाज का मान बढ़ाया है। यूसीईईडी परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करना न केवल व्यक्तिगत सफलता है बल्कि परिवार व समुदाय के लिए भी गौरव की बात है।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां