नेपाल में वीरगंज के कर्फ्यू में फंसे सैकड़ों भारतीय नागरिक

नेपाल में वीरगंज के कर्फ्यू में फंसे सैकड़ों भारतीय नागरिक

पूर्वी चंपारण । हनुमान जयंती पर नेपाल के वीरगंज में निकली शोभा यात्रा के दौरान छपकैया इलाके में हुए विवाद के बाद तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर लगाये गये कर्फ्यू के बाद भारत-नेपाल बार्डर पर सैकड़ो भारतीय नागरिक फंस गए हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नेपाल के पर्सा जिला के सीडीओ गणेश अर्याल ने शनिवार से बीरगंज में कर्फ्यू लागू कर दिया है,जिसे सर्वदलीय बैठक के बाद रविवार रात 12 बजे तक बढ़ा दिया गया है। नेपाल सेना, पुलिस और एपीएफ को चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया गया है। विवाद के दौरान पत्थरबाजी और झड़प की घटनाओं में पुलिसकर्मियों समेत शोभायात्रा में शामिल 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज बीरगंज के नारायणी अस्पताल में किया जा रहा है।

घटना के बाद भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं, जिनमें बोधगया से नेपाल जा रहे हंगरी के एक दर्जन विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। उन्हें नारायण घाट जाना था, लेकिन कर्फ्यू के चलते वे सीमा पार नहीं कर सके। विदेशी नागरिकों को ले जा रहे वाहन चालक दिनेश ने बताया कि वह सुबह 4 बजे से ही रक्सौल बॉर्डर पर मौजूद है, लेकिन कर्फ्यू के कारण आगे नहीं बढ़ सका। उन्होंने कहा कि सामान्य स्थिति होती तो अब तक यात्री गंतव्य तक पहुंच चुके होते। बीरगंज(नेपाल)की इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बेतिया सांसद और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसे निंदनीय बताया।

उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ी है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों से अपील की है कि सीमावर्ती क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होने कहा कि दोनो देशों के सीमावर्ती क्षेत्र में बहुत ही साजिश चल रही है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों देशों को इस साजिश को बेनकाब करना चाहिए जिससे पता चल सके कि कौन ऐसे तत्व है जो ऐसी घटना को अंजाम दे रहे है। फिलहाल नेपाल प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नदी किनारे मिला अधेड़ का शव, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका नदी किनारे मिला अधेड़ का शव, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के बनमिलिया ग्राम पंचायत में सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने नदी किनारे एक अधेड़ का शव...
जिले के नवपदस्थ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने किया पदभार ग्रहण
आजादी के 78 साल बाद भी बलरामपुर जिले के भूताही गांव में नहीं पहुंची बिजली
 खेती का स्वर्णिम अध्याय शुरू : केंद्रीय कृषि मंत्रालय
 छह जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
जीवनदायिनी कन्हर का जलस्तर कम होते ही जहरीला रासायनिक पदार्थ डाल मछलियां मार रहे लोग
 जंगली जानवर का शिकार करने के दौरान साथी युवक की मौत मामले में छह आरोपित गिरफ्तार