CMF Phone 2 Pro लॉन्च, जानें अभी तक की सभी कंफर्म और संभावित डिटेल्स

CMF Phone 2 Pro लॉन्च, जानें अभी तक की सभी कंफर्म और संभावित डिटेल्स

नई दिल्ली: नथिंग ने अपना पहला बजट स्मार्टफोन 2024 में लॉन्च किया, जिसका नाम CMF Phone (1) है. इस फोन को कंपनी ने यूनिक डिजाइन और कलर के साथ लॉन्च किया था, जिसके कारण इसने लोगों को काफी आकर्षित किया. उसके बाद इस फोन का परफॉर्मेंस भी लोगों को पसंद आया है और यह पिछले एक साल में सबसे लोकप्रिय बजट समार्टफोन्स में से एक बन गया. अब इस साल सीएमएफ कंपनी CMF Phone (2) Pro लॉन्च करने जा रही है. आइए हम आपको बताते हैं कि अभी तक हमारे पास सीएमएफ के इस अपकमिंग फोन के बारे में क्या-क्या जानकारी उपलब्ध है.
 
इस फोन को 28 अप्रैल की शाम 4:30 बजे दिल्ली में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. आप नथिंग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस अपकमिंग फोन की लाइव स्ट्रीमिंग्स को देख सकते हैं. CMF Phone (2) Pro को बहुत सारे शेड्स में उपलब्ध कराया जाएगा, जिनमें एक शेड ओरेंज कलर वाला भी होगा, जो पिछली बार लोगों की नज़र पर काफी तेजी से चढ़ा था. CMF Phone (2) Pro का डिजाइन सीएमएफ के पहले फोन की तरह ही हो सकता है, लेकिन कंपनी उसे थोड़ा बेहतर कर सकती है, जिसमें स्क्रूज़ दिखाई देंगे. इसके अलावा कंपनी कैमरा यूनिट को भी अपग्रेड करने वाली है.
 
फोन के संभावित फीचर्स
CMF Phone (2) Pro में कंपनी 6.7 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजॉल्यूशन के साथ आ सकता है. इस फोन में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है. कंपनी इसमें पतले और फ्लैट पैनल स्क्रीन दे सकती है, जो यूनिफॉर्म बेजल्स के साथ आ सकता है.
 
नथिंग के लेटेस्ट फोन Phone (3a) और Phone(3a) Pro की तरह CMF Phone (2) Pro में भी एक एडिशनल फिज़िकल बटन दिया जाएगा, जिसकी पुष्टि कंपनी ने कर दी है. इस फिज़िकल बटन से पिक्चर कैप्चर करना, स्क्रीन या ऑडियो रिकॉर्ड करना कस्टमाइज़ेबल फंक्शन्स किए जा सकते हैं.
 
इस फोन के पिछले हिस्से पर कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका मेन कैमरा 50MP का होगा और उसका सेंसर साइज 1/1.57 इंच होगा. इस फोन का दूसरा कैमरा 50MP का होगा और वो टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा. फोन का तीसरा बैक कैमरा 8MP का होगा जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस के साथ आएगा.
 
प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर
इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट का इस्तेमाल तिया जाएगा. नथिंग का दावा है कि उनके इस फोन में गेमर्स 120fps पर BGMI जैसे बैटल रोयाल गेम्स खेल पाएंगे, जो 1000Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा. इस फोन का बेस वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है.
 
CMF Phone (2) Pro Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3 पर रन कर सकता है. इस फोन में यूज़र्स को नथिंग के कुछ खास एआई फीचर्स भी मिल सकते हैं. इनके अलावा इस फोन में 5000mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद की जा रही है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गड्ढे में कार पलटने से दंपति की मौत.... गड्ढे में कार पलटने से दंपति की मौत....
बाराबंकी। जिले की हैदरगढ़ काेतवाली क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर सोमवार की सुबह नाै बजे सड़क पर...
सुजन चक्रवर्ती ने तृणमूल पर किया व्यंग्य, कहा -जितना बड़ा नेता उतना बड़ा चोर
आबकारी घोटाला और फर्जी चालान के मामले में इंदौर-भोपाल-जबलपुर में ईडी का छापा
फरीदाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े तीन बदमाश
परेश रावल का खुलासा-..जब 15 दिनों तक 'पेशाब को बीयर जैसे पीना पड़ा
पहलगाम में हमले की जगह ही फिल्माया गया था 'बजरंगी भाईजान' का क्लाइमेक्स सीन
'ग्राउंड जीरो' को मिला दर्शकों का प्यार, वीकेंड पर कमाई में हल्की बढ़ोतरी